21 जुलाई को दिल्ली में राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम एवम सीएससी के सहयोग से आयोजित राष्ट्रीय महासंगोष्ठी में भाग लेने के लिए जामताड़ा जिले के मोहनपुर पंचायत के लैंप्स सह सीएससी संचालक उमेश महतो का चयन हुआ है।
विदित हो कि विज्ञान भवन दिल्ली में आयोजित इस महासंगोष्ठी का उद्घाटन केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह के द्वारा किया जायेगा। इस कार्यक्रम में सहकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा, सचिव सहकारिता मंत्रालय ज्ञानेश कुमार, सचिव इलेक्ट्रॉनिक्स एवम सूचना प्रोद्योगिकी विभाग अलकेश कुमार और सीएससी एसपीवी के प्रबंध निदेशक संजय राकेश उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में लैंप्स पैक्स द्वारा सीएससी की सेवाएं प्रदान किए जाने से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जायेगी। उल्लेखनीय है कि लैंप्स के जरिए सीएससी सेवाओं को डिलीवरी इनके मजबूतीकरण की दिशा में नया कदम है।
सीएससी जिला प्रबंधक सलिल कुमार ने बताया कि लैंप्स पैक्स सहकारिता की रीढ़ है और इनके जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में सीएससी सेवाओं की डिलीवरी से रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी। अब तक जिले 56 लैंप्स को सीएससी आईडी देकर उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जल्द ही जिले के सभी सक्रिय लैंप्स सीएससी सेंटर के रूप में कार्य कर लोगों को सेवा प्रदान करते हुए अपनी रोजगार भी बढ़ाएंगे।
निज कजरा ग्राम निवासी को ग्रामीण क्षेत्र में सीएससी की बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए इस महासंगोष्ठी में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ जो जामताड़ा जिले के लिए उपलब्धि है एवम इससे जिले के अन्य सभी लैंप्स भी बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित होंगे। 21 जुलाई को सभी सीएससी केंद्रो पर उक्त प्रसारण का सीधा प्रसारण ग्रामीणों को दिखाने का निर्देश भी दिया गया है।