*देवघर*
विनम्रता और सेवा भाव बने राजकीय श्रावणी मेला की पहचानः-उपायुक्त
*■ सुरक्षित व सुलभ जलार्पण कराना हो प्राथमिकता:-उपायुक्त….*
*■ उपायुक्त ने आगामी सोमवारी को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश….*
*■ सम्पूर्ण रुटलाइन में बिजली के खंभों व ट्रांसफार्मर को पूर्ण रूप से करे रैपिंग:-उपायुक्त….*
*■ बाइक एम्बुलेंस के साथ टोटो एम्बुलेंस की रुटलाइन में रहेगी सुविधा:-उपायुक्त….*
*■ उपायुक्त ने ट्रैफिक, स्वास्थ्य, पेयजल, शौचालय, आवासन की सुविधाओं को दुरुस्त रखने का दिया निर्देश….*
*■ मेला क्षेत्र में स्थित सभी 31 सूचना सह सहायता केन्द्रों को 24 घंटे रखे एक्टिवः उपायुक्त….*
*■ आईएमसीआर व सीसीआर कंट्रोल रूम की स्थिति से अवगत हुए उपायुक्त….*
राजकीय श्रावणी मेला, 2023 के दौरान देवतुल्य श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा को लेकर उपायुक्त श्री मंजुनाथ भंजत्री की अध्यक्षता में आज दिनांक 11.07.2023 को आगामी सोमवारी व मलमास मेला को होने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ के अलावा आपदा प्रबंधन से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं को लेकर किये गए कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने पहली सोमवारी के दौरान बेहतर तरीके से किए गए कार्यों को लेकर सभी आभार व्यक्त किया। साथ ही आगे के मेला को लेकर आपसी समन्वय स्थापित करते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्य करने का निर्देश दिया।
इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त श्री मंजुनाथ भजंत्री ने बाबा मंदिर, आस-पास के क्षेत्रों, भीड़-भाड़ वाले ईलाकों व शिवगंगा सरोवर में किए जाने वाले विभिन्न सुरक्षा बिंदुओ पर विस्तृत चर्चा करते हुए एनडीआरएफ के अधिकारियों के साथ शिवगंगा सरोवर के आसपास प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया, ताकि श्रद्धालु शिवगंगा सरोवर में लगाए गए नेट को क्रॉस कर अंदर प्रवेश न करें। साथ हीं उपायुक्त ने मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा हेतु प्रयाप्त संख्या में स्ट्रेचर की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया, ताकि आपातकालीन स्थिति में श्रद्धालुओं को स्ट्रेचर की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। आगे उपायुक्त ने कावड़िया पथ में बालू बिछाई, पेयजल, शौचालय, आवासन, सूचना सह सहायता केंद्र, पर्यटन केंद्र के आलवा स्वास्थ्य सुविधा व दवाई की उपलब्धता आदि की वस्तुस्थिति से अवगत हुए।
इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने आगामी रविवार, सोमवार को बाबा नगरी में जलार्पण करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के इंतजामों के अलावा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बल के जवानों को विनम्रता और सेवा भाव की भावना से कार्य करने का निर्देश दिया, ताकि बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर आने वाले श्रद्धालु एक अच्छी अनुभूति प्राप्त कर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करें। आगे उपायुक्त ने दूसरी सोमवारी से पहले रूट लाईन में पड़ने वाले सभी विद्युत पोलों और ट्रांसफार्मर को रेपिंग करने के अलावा श्रद्धालुओं की सुविधा व आवश्यकता अनुरूप रुटलाइन में कारपेट बिछाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ हीं मेला क्षेत्र में सभी 31 सूचना केन्द्रों को एक्टिव मोड में 24 घंटे कार्य करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर सभी सीसीटीवी कैमरा एवं सीसीआर कंट्रोल रूम, आईएमसीआर कंट्रोल रूम को 24 घंटे एक्टिव रखने का निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने श्रावणी मेला के दौरान आने वाले दिनों में होने वाली अप्रत्याशित श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर आपसी समन्वय के साथ श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर एक्टिव रहने का निर्देश संबंधित अधिकारियों व दण्डाधिकारियों कोे दिया। आगे उन्होंने मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त अधिकारियों द्वारा kaizala एप्प के माध्यम से बनाई जा रही उपस्थिति की वस्तुस्थिति से अवगत हुए।
*इस दौरान उपरोक्त के अलावे* नगर आयुक्त श्री शैलेंद्र कुमार लाल, अपर समाहर्ता श्री चंद्र भूषण प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी श्री दीपांकर चौधरी, सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी, जिला नजारत उप समाहर्त्ता श्री परमेश्वर मुण्डा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, गोपनीय प्रभारी श्री विवेक मेहता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री अमित कुमार, जिला अपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री राजीव कुमार, सीआरपीएफ व एनडीआरएफ के कमान्डेंट एवं रूटलाईन में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, डीसी सेल के प्रतिनियुक्त अधिकारी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।