जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण चौधरी के असामयिक निधन पर जामताड़ा प्रशासन ने दी श्रद्धांजलि
राष्ट्र संवाद सं
जामताड़ा: जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण चौधरी के असामयिक निधन पर आज समाहरणालय सभागार में शोक सभा आयोजित की गई। उपायुक्त रवि आनंद की अध्यक्षता में हुई इस सभा में उपस्थित अधिकारियों और कर्मियों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।
उपायुक्त ने कहा कि स्व. प्रवीण चौधरी एक व्यवहार कुशल, कर्मठ और निष्ठावान अधिकारी थे। उनका असमय निधन प्रशासनिक परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि इस दुखद घड़ी में जिला प्रशासन शोक संतृप्त परिवार के साथ खड़ा है।
बताया गया कि प्रवीण चौधरी लंबे समय से लीवर की बीमारी से पीड़ित थे और इलाज के दौरान 27 अक्टूबर को नई दिल्ली में उनका निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर को बीती रात प्रखंड परिसर स्थित आवास पर अंतिम दर्शन हेतु रखा गया था।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राज कुमार मेहता, उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज सहित अन्य अधिकारी व समाहरणालय कर्मी उपस्थित रहे और श्रद्धांजलि अर्पित की।


