‘मोंथा’ चक्रवात को लेकर जामताड़ा प्रशासन अलर्ट मोड पर
राष्ट्र संवाद सं
जामताड़ा: बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहे ‘मोंथा’ चक्रवात के संभावित प्रभाव को देखते हुए जामताड़ा जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में अलर्ट जारी कर सभी संबंधित विभागों को तैयारी के निर्देश दिए गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, यह चक्रवात आने वाले दिनों में गंभीर रूप ले सकता है, जिससे झारखंड के दक्षिणी और मध्य क्षेत्रों में तेज हवाएँ, भारी वर्षा और वज्रपात की संभावना है।
उपायुक्त रवि आनंद ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों, नगर निकायों तथा पुलिस अधिकारियों को आपात स्थिति से निपटने की तैयारी रखने को कहा है। विद्युत व पेयजल विभागों को भी नुकसान की आशंका को देखते हुए तत्काल मरम्मत व्यवस्था सुनिश्चित करने को निर्देशित किया गया है।
साथ ही, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीमों को संभावित प्रभावित इलाकों में तैनात रहने, निचले इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और संचार व स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त रखने के आदेश दिए गए हैं। प्रशासन ने अफवाहों से बचने और केवल सरकारी निर्देशों पर भरोसा करने की अपील की है। राज्य सरकार लगातार स्थिति पर नजर रख रही है ताकि जनहानि व क्षति को न्यूनतम रखा जा सके।

