आनन्द बिहारी के नेतृत्व में छठ व्रतधारियों हेतु पूजन सामग्री वितरण, हजारों श्रद्धालुओं ने दिया आशीर्वाद ।
राष्ट्र संवाद संवाददाता
कॉंग्रेसी नेता आनन्द बिहारी दूबे के द्वारा आज जमशेदपुर की विभिन्न बस्तियों में लोक आस्था के महान पर्व छठ के अवसर पर व्रतधारियों की सेवा एवं सहयोग के लिए पूजन सामग्री – सूप,नारियल, शेव, गन्ना, केला, संतरा सहित विभिन्न पूजन सामग्री का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में हजारों लोगों ने श्रद्धापूर्वक पूजन सामग्री प्राप्त किया और आयोजकों को आशीर्वाद दिया ।
वितरण कार्यक्रम मुख्य रूप से मनिफ़िट , झगड़ु बागान, प्रेम नगर, टेल्को ग्वाला बस्ती, नंद नगर बस्ती, भुईंयादिह ग्वाला बस्ती, आदर्श नगर, बारीडीह बस्ती , बिरसानगर धोबी घाट, और निराला घाट सहित कई छठ घाटों व आसपास की बस्तियों में सेवा कार्य संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे –
जिला प्रभारी आदरणीय बलजीत सिंह, ओबीसी जिला अध्यक्ष देवेश राज , युवा कांग्रेस के सनी सिंह , वरिष्ठ कांग्रेस नेता जसवंत सिंह जस्सी , एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सचिन जी , निखिल तिवारी , सुशील घोष ,सातिशजी , संजय लाल, अजय दास, प्रकाश जयशवाल, रोहित सिंह , राहुल सिंह , पंचू राम सहित बड़ी संख्या में पार्टी एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सेवा किया ।
इस अवसर पर आनन्द बिहारी दुबे ने कहा –
> “छठ पर्व लोक आस्था और मातृशक्ति की आराधना का प्रतीक है। मैं और मेरा परिवार हर वर्ष व्रतधारियों की सुविधा के लिए तन, मन और धन से सहयोग करता है ताकि कोई भी श्रद्धालु पूजन सामग्री के अभाव में व्रत न छोड़ सके। माता छठी सभी पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें और समाज में एकता, प्रेम एवं समृद्धि का संदेश फैलाएं।”
माता का आशीर्वाद सभी पर बना रहे — जय छठी मैया


