भगवानपुर से संवाददाता ओम मंगलम की रिपोर्ट
आज भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के हाई स्कूल बनवारीपुर के बगल में बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन उम्मीदवार शिव प्रकाश गरीब दास के समर्थन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद जनाब इमरान प्रतापगढ़ी तथा भारत सरकार के पूर्व मंत्री, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने एक विशाल आशीर्वाद जन सभा को संबोधित किया।
इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि मैंने अपना पहला चुनावी जनसभा का श्रीगणेश बछवाड़ा की धरती से बहुत अरमान के साथ किया हूं कि आपलोग अपने बेटा अपने भाई महागठबंधन के उम्मीदवार गरीब दास को अपना आशीर्वाद देकर पटना भेजने का काम करेंगे। गरीब दास बिना पद पर रहते हुए पिछले कई सालों से आपके लिए सड़क से लेकर सदन तक लाठियां खाई है और क्षेत्र में आपके सुख-दुख में हमेशा से शामिल रहा है इसलिए आप लोगों से मैं विनती करने आया हूं कि आपलोग अपना आशीर्वाद गरीब दास को देते हुए हाथ छाप पर बटन दबाकर पटना भेजने का अपील किया इस दौरान अपने शेरो शायरी से विरोधी पर भरपूर कटाक्ष करते हुए सीपीआई उम्मीदवार अवधेश राय से गरीब दास को अपना समर्थन देने का अपील किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि बछवाड़ा में यह मेरा पहली जन सभा है आगे भी मैं आ रहा हूं और पूरे कांग्रेस पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता के साथ-साथ इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री के उम्मीदवार तेजस्वी यादव सहित गठबंधन के सभी नेता गरीब दास के समर्थन में बछवाड़ा आने वाले हैं।
तो वहीं भारत सरकार के पूर्व मंत्री राज्यसभा सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सबसे पहले मैं अपने दिवंगत नेता परम श्रद्धेय स्व० रामदेव बाबू के कर्मभूमि से चुनावी जनसभा का शुभारंभ करते हुए उनके चरणों में अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आप लोगों से अपने भतीजे और महागठबंधन के उम्मीदवार गरीब दास को अपना आशीर्वाद देने आया हूं।
गरीब दास ही एक ऐसा युवा नेता है जो आप लोगों के लिए पटना से लेकर घर तक हर परिस्थिति में हमेशा डटकर खड़ा रहता है। इसलिए आपलोग आगामी छह नवंबर को हाथ छाप पर बटन दबाकर गरीब दास को अपना आशीर्वाद देने का काम करेंगे। गरीब दास केवल विधायक ही नहीं बल्कि ये राजनीति में बहुत आगे जाने वाले नेताओं में से एक है जिसका पूरा श्रेय बछवाड़ा के जनता-जनार्दन को जाता है।
जनसभा की अध्यक्षता बेगूसराय जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभय कुमार सिंह सार्जन तो वहीं संचालन पूर्व मुखिया रामबाबू तांती ने किया।
उक्त ऐतिहासिक जनसभा को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नंदकिशोर सिंह, शशिशेखर राय,राजद नेता अली अहमद, युवा राजद के जिला सचिव सन्नी यादव, सीपीआई नेता सिद्धेश्वर राय, अमीनुद्दीन, गिरधर गोपाल,मदन सिंह, चन्द्रहास सिंह, मंसूरचक प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष बालेश्वर महतो, बछवाड़ा प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष संजय चौधरी, भगवानपुर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष यशवंत चौधरी, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अवनीश कुमार, मितेश पाठक, वरिष्ठ नेता चांदगी राम,मो जावेद,अशरफ अली, पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार राय, पूर्व जिला पार्षद राम स्वार्थ साह,ऑल इंडिया मुस्लिम बोर्ड के सदस्य जनाब अनवर रहमानी सहित कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने जनसभा को संबोधित करते हुए जन मानस से अपील की है कि गरीब दास के चुनाव चिन्ह हाथ छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजय बनाएं।


