श्री नाथ यूनिवर्सिटी में राजेश शुक्ल का भव्य अभिनंदन
शासी निकाय को किया संम्बोधित
कोल्हान विश्वविद्यालय के संस्थापक सिंडिकेट सदस्य और सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने आज श्री नाथ विश्वविद्यालय का दौरा किया जहां विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री सुखदेव महतो और कुलपति डॉ गोविन्द महतो ने भव्य अभिनंदन किया। श्री शुक्ल को कुलाधिपति श्री महतो ने शाल ओढ़ाकर, स्मृति चिन्ह देकर और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित और अभिनंदन किया।
श्री शुक्ल जो श्री नाथ यूनिवर्सिटी के गवर्निंग बॉडी के भी सदस्य है ने कहा कि श्री नाथ यूनिवर्सिटी के उन्नयन की अपार संभावनाएं है। उन्होंने बी एड के प्राचार्य और शिक्षकों के साथ भी बैठक की और उनके शैक्षणिक प्रगति की जानकारी ली।
इस अवसर पर कुलाधिपति श्री महतो ने शैक्षणिक क्षेत्र में श्री शुक्ल के योगदान की भूरी भूरी सराहना की।
श्री शुक्ल ने गवर्निग बॉडी की बैठक में भी भाग लिया।