*बारिश से पहले नाले को साफ कराए जुस्को कुलवंत सिंह बंटी*
बर्मामाइंस के ईस्ट प्लांट बस्ती में पिछले दिनों बारिश का पानी लोगो के घरों में नाले का पानी घुस गया जिससे लोगों को काफी नुकसान हुआ भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुलवंत सिंह बंटी वहां पहुंच कर लोगो से बात की बस्ती वासियो ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले कैप्टन धनंजय मिश्रा को बस्ती वालों ने आग्रह कर जुस्को ने नाले की सफाई कराई थी और उन्हें बताया था कि ईस्ट प्लांट बस्ती के पास टाटा स्टील ट्रांसपोर्ट नगर का बारिश का पूरा पानी नाले द्वार घरों में घुस जाता है नाले कि सफाई के बावजूद पहली बारिश का पूरा पानी घरों में घुस गया कुलवंत सिंह बंटी ने धनंजय मिश्रा को फोन कर बस्ती वासियों की समस्या बताई और कहा कि बारिश का पानी घरों में घुस ना पाए और फिर से जुस्को द्वारा जल्द से जल्द नाले की सफाई कर लोगो को बारिश से पहले राहत दिलाने का काम करे जिससे किसी घरों में समान का नुकसान ना हो कैप्टन धनंजय मिश्रा ने जल्द से जल्द समस्या के समाधान करने की बात कही इस दौरान सुरेंद्र मिश्रा अमरीक सिंह मिकके सौरभ श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद थे
*भरत सिंह ने किया कला संस्कृति डांस एकेडमी का उद्घाटन*
जमशेदपुर 3 जुलाई – भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह समाजसेवी भरत सिंह ने काशीडीह में कला संस्कृति डांस एकेडमी का उद्घाटन किया। जिसके बारे में भरत सिंह ने बताया कि अभिषेक कर्मकार जी द्वारा काशीडीह में कला संस्कृति नामक डांस एकेडमी की शुरुआत की गई है, जिसका आज हमने उद्घाटन किया। इस डांस एकेडमी के उन्नति और विकास के लिए हम दिल से प्रार्थना करते हैं। हमारी शुभकामनाएं अभिषेक कर्मकार जी और उनकी पूरी टीम के साथ है। इस दौरान श्री सिंह के साथ अभिषेक कर्मकार, संजीव मंडल, रवि सिंह, कृती शर्मा, कोमल, राजेश सिंह, मनिंदर सिंह, अमनदीप सिंह आदि लोग उपस्थित थे।
*132/33 के०वी० ग्रिड सब-स्टेशन जरमुंडी एवं 132 के०वी० द्विपथ लिलो संचरण लाइन के उद्घाटन समारोह में (ऑनलाइन माध्यम से) बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन।*
*★ निर्बाध एवं क्वालिटी बिजली आपूर्ति लक्ष्य*
*★ 100 यूनिट से कम खपत वाले उपभोक्ता परिवारों को मुफ्त बिजली दे रही राज्य सरकार*
*★ जनकल्याण एवं संवेदनशीलता के साथ विकास कार्यों को दे रहे हैं नया आयाम*
*– श्री हेमन्त सोरेन, मुख्यमंत्री*
=========================
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि राज्य के एक-एक उपभोक्ता परिवार तक निर्बाध एवं गुणात्मक विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में हमारी सरकार कृतसंकल्प है। इसी कड़ी में आज 132/33 के०वी० (2 x 50 MVA) ग्रिड सब-स्टेशन, जरमुण्डी एवं संबंधित द्विपथ लिलो संचरण लाईन का ऊर्जान्वयन किया जा रहा है। इस ग्रिड सब-स्टेशन के उद्घाटन होने से दुमका एवं देवघर जिले के विभिन्न क्षेत्र जैसे बासुकीनाथ तीर्थ स्थल, तालझारी, घोरमारा, जरमुण्डी, सोनारायथाड़ी आदि में बिजली की समस्या से लोगों को निजात मिल सकेगा। आने वाले समय में यह ग्रिड सब-स्टेशन अलग-अलग ग्रिडों से भी जुड़ेगा। बिजली की महत्ता से आज कोई भी अपरिचित नहीं है। बिना बिजली के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है। उक्त बातें मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज 132/33 के०वी० ग्रिड सब-स्टेशन जरमुंडी एवं 132 के०वी० द्विपथ लिलो संचरण लाइन का ऑनलाइन उद्घाटन करते हुए कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आज झारखण्ड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड एवं झारखण्ड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड के पदाधिकारियों, कर्मचारियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूँ जिन्होंने राज्य के प्रत्येक व्यक्ति को निर्बाध एवं गुणात्मक बिजली पहुँचाने का दृढ़ संकल्प लिया है। मैं उद्घाटन समारोह स्थल पर उपस्थित सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं आप सभी सम्मानित नागरिकों को इस कार्य के सफल संपादन में सहयोग प्रदान करने हेतु धन्यवाद देता हूं।
*निर्बाध बिजली आपूर्ति लक्ष्य*
मुख्यमंत्री ने कहा कि दुमका एवं देवघर जिला में बिजली में जो कमी आ रही थी, अब वहां निर्बाध बिजली सप्लाई की जा सकेगी। अब 80 मेगावाट अतिरिक्त बिजली मिलने से बासुकीनाथ तीर्थ स्थल, तालझारी, घोरमारा, जरमुण्डी, सोनारायथाड़ी आदि क्षेत्रों में निर्बाध एवं क्वालिटी बिजली आपूर्ति होगी। इन क्षेत्रों के लाखों लोग प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होंगे एवं बिजली के वर्त्तमान लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिल जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज काफी शुभ दिन है। देवघर एवं दुमका जिले में बाबा बासुकीनाथ एवं श्रावणी मेला के शुभारंभ के साथ-साथ इस महत्वपूर्ण समय में यहां पावर ग्रिड सब-स्टेशन का भी शुभारंभ हो रहा है। यह ग्रिड सब-स्टेशन आज से यहां की जनता की सेवा के लिए कार्य करेगा। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि बिजली ग्रिड सब-स्टेशन मकान के पिलर की तरह होता है। राज्य में निर्बाध बिजली के आपूर्ति हेतु बड़े पैमाने पर क्षेत्रवार बिजली ग्रिड सब-स्टेशन बनाने का कार्य राज्य सरकार कर रही है। ग्रिड सब-स्टेशन बनने से बिजली सप्लाई में आ रही रुकावटें और लो वोल्टेज की समस्या का समाधान किया जा सकेगा।
*उपभोक्ता परिवारों को 100 यूनिट बिजली मुफ्त दे रही राज्य सरकार*
उद्घाटन स्थल पर उपस्थित जनमानस को ऑनलाइन संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार बेहतर बिजली आपूर्ति के साथ-साथ वैसे उपभोक्ता परिवार जिनकी मासिक खपत एक सौ यूनिट से कम है उन्हें मुफ्त बिजली उपलब्ध कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार जनकल्याण एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है। हमारी सरकार ने बकाए बिजली बिल पर भी राहत देने का कार्य किया है। बिजली बिल बकायेदार परिवारों को किस्तों में धीरे-धीरे बिजली बिल के पैसे चुकाने का भी प्रावधान राज्य सरकार ने किया है। मुख्यमंत्री ने उद्घाटन समारोह स्थल पर उपस्थित लोगों से अपील किया कि बेहतर एवं गुणात्मक बिजली सेवा बहाल करने में जनभागीदारी भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप ग्रामीण भी वैसे असामाजिक तत्वों पर ध्यान रखें जो बिजली व्यवस्थाओं पर चोट पहुंचाने का काम करते हैं। अक्सर असामाजिक तत्वों द्वारा तार चोरी सहित के विभिन्न तरह के नुकसान पहुंचाने की सूचनाएं प्राप्त होती हैं। इन सभी चीजों पर रोक लगाने हेतु आम जनता का ध्यान होना भी आवश्यक है।
*बिजली के क्षेत्र में राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ कर रही कार्य*
इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री बादल पत्रलेख ने उद्घाटन स्थल से अपने स्वागत संबोधन में कहा कि दुमका एवं देवघर जिला के लिए आज विशेष दिन है। जरमुंडी के तालझारी में 132/33 के०वी० ग्रिड सब-स्टेशन जरमुंडी एवं 132 के०वी० द्विपथ लिलो संचरण लाइन का उद्घाटन होना राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में राज्य में निर्बाध बिजली आपूर्ति के क्षेत्र में निरंतर ऐतिहासिक काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के प्रति आम जनता का विश्वास बढ़ा है। अब इन क्षेत्रों में उपभोक्ता परिवारों को बिजली की समस्या से निजात मिलेगी। वर्तमान सरकार से राज्य वासियों को काफी अपेक्षा और उम्मीदें हैं। मुझे विश्वास है कि राज्य सरकार आम जनमानस की अपेक्षाओं और उम्मीदों पर खरा उतरेगी।
*इस अवसर पर मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय से राज्य के मुख्य सचिव श्री सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्रीमती वंदना डाडेल, मुख्यमंत्री के सचिव श्री विनय कुमार चौबे, झारखंड बिजली वितरण निगम लि० के निदेशक श्री के० के० वर्मा ऑनलाइन उपस्थित थे वहीं उद्घाटन समारोह स्थल में उपायुक्त दुमका श्री रविशंकर शुक्ला सहित अन्य पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा आम जनता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।*
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत बिरसानगर आवासीय परियोजना मे जल्द ही मिलेगा सपनो का घर
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक-3 के तहत बिरसानगर जमशेदपुर में बन रहे किफायती आवास परियोजना G+8 संरचना के अनुरूप 32 ब्लॉक में कुल 9592 आवासों का निर्माण किया जाना है। जिसमे अबतक कुल 7372 आवास का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा चुका है, जिसमे अबतक तीन चरणों में कुल 5366 लाभुकों का आवास आवंटन उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर की अध्यक्षता मे किया जा चुका है। सहायक
निदेशक, नगरीय प्रशासन निदेशालय द्वारा VC के माध्यम से कार्य प्रगति की समीछा कर लाभुकों के साथ बैठक कर द्वितीय किस्त रुपये 101500/- जमा करने हेतु प्रेरित करने का निदेश दिया साथ ही वर्तमान में 1500 आवास पूर्ण किये जाने है, जिसमें वैसे लाभुक जिनका प्रथम 20000/- रुपये एवं द्वितीय किश्त 101500/- रुपये प्राप्त हो गया को शिफ्ट किया जायेगा, तथा गृह प्रवेश कराया जायेगा, अतः सभी लाभुक अपना प्रथम एवं द्वितीय किश्त जल्द से जल्द जमा करे ताकि जल्द ही उनका गृह प्रवेश कराया जा सके l
आज दिनांक 03.07.2023 को बहरागोड़ा प्रखण्ड अन्तर्गत बनकाटा पंचायत अन्तर्गत विभिन्न गाँव में चल रहे विकास कार्य का निरीक्षण प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री राजेश कुमार साहु के द्वारा किया गया। जिसमें बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत् बाँस बगान हेतु स्थल चयनित किया गया है जिसकी निरीक्षण किया गया साथ ही मनरेगा के तहत् संचालित योजना मेढ़बंदी, पशु शेड, दीदीबाड़ी आदि योजनाओं का निरीक्षण किया गया। साथ ही मनरेगा से तलाब निर्माण का योजना संचालित है जिसकी निरीक्षण किया गया। साथ ही लंबित प्रधानमंत्री आवास का लाभुक को निदेश दिया गया कि जल्द से जल्द आवास का कार्य को पूर्ण करें। प्राधमिक विद्यालय बार्णिपाल का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें विद्यालय के पठन-पाठन, पानी की व्यवस्था, बच्चों की उपस्थिति आदि देखा गया। साथ संबंधित पंचायत के मुखिया, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, रोजगार सेवक, कनीय अभियंता, लाभुक आदि उपस्थित थें।