चाईबासा जिला बार एसोसिएशन ने झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन राजेश शुक्ल का भव्य अभिनंदन किया
जिला बार एसोसिएशन चाईबासा के तत्वावधान में आज झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और राज्य के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल का चाईबासा जिला बार एसोसिएशन प्रांगण में भव्य अभिनन्दन किया। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रामेश्वर प्रसाद और झारखंड स्टेट बार कौंसिल के सदस्य श्री अनिल कुमार महतो के नेतृत्व में जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और प्रमुख अधिवक्ताओं ने पुष्प गुच्छ देकर और शाल ओढ़ाकर अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रामेश्वर प्रसाद ने कहा कि झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन राजेश शुक्ल राज्य के अधिवक्ताओं के गौरव है जिन्होंने अधिवक्ताओं के कल्याणकारी योजनाओं को हमेशा मूर्त रूप दिलाया। राज्य के अधिवक्ता और उनके परिजन श्री शुक्ल के प्रति कृतज्ञ है उन पर गर्व करते है।
इस अवसर पर झारखंड स्टेट बार कौंसिल के सदस्य श्री अनिल कुमार महतो ने कहा कि श्री शुक्ल को देश के आठ राज्यों में अधिवक्ता रत्न से सम्मानित किया जा चुका है। यह झारखंड के अधिवक्ताओं के लिए गर्व और गौरव की बात है।
इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के सचिव श्री आशीष सिन्हा, उपाध्यक्ष श्री मोहम्मद परवेज कैसर, जी पी ,श्री आर के शर्मा, प्रदीप शर्मा, एम एन तिवारी सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं ने श्री शुक्ल का अधिवक्ता हित मे किए जा रहे कार्यो के लिए अभिनन्दन किया।
अधिवक्ताओं के हित मे निरन्तर कार्य करता रहूंगा : राजेश शुक्ल
झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन श्री राजेश कुमार शुक्ल ने कहा कि वे झारखंड के अधिवक्ताओं के हितों और उनके कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी रूप दिलाने के लिए सदैव कार्य करते रहेंगे। झारखंड में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू कराने और झारखंड के बजट में अधिवक्ताओं के कल्याणकारी योजनाओं के लिए निधि के आवंटन का प्रयास उनका जारी रहेगा। श्री शुक्ल ने कहा कि न्यायालयों और सभी जिला और अनुमंडल स्तर के बार एसोसिएशनों में अभी और आधारभूत संरचना और बढ़ाने की जरूरत है ,राज्य सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए।