महामहिम राज्यपाल, झारखंड के जामताड़ा आगमन पर परिसदन जामताड़ा में दिया गया “गार्ड ऑफ ऑनर”
आज दिनांक 24.06.2023 को महामहिम राज्यपाल, झारखंड श्री सी० पी० राधाकृष्णन के जामताड़ा आगमन के अवसर पर सर्वप्रथम उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०), पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी (भा०पु०से०),वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री बनकर अजिंक्य देवीदास के द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदय को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
तत्पश्चात महामहिम राज्यपाल महोदय को प्रोटोकॉल के अनुसार “गार्ड ऑफ ऑनर” दिया गया।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, कार्यपालक दंडाधिकारी सुश्री आकांक्षा कुमारी, जिला खेल पदाधिकारी श्री संतोष कुमार, अंचल अधिकारी श्री मनोज कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।