संगाजोड़ी से भंडारकोल नदी घाट तक सड़क निर्माण का शिलान्यास
झारखण्ड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने संगाजोड़ी से भंडारकोल नदी घाट (भाया सुंदरवाडी) तक अत्यंत जर्जर सड़क निर्माण का शिलान्यास किया। लगभग 2 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
*विधायक की मेहनत रंग लाई*
विधानसभा अध्यक्ष रबिन्द्र नाथ महतो ने कहा, “क्षेत्र के लोगों की यह बहुत पुरानी मांग थी और हमने लगातार प्रयास किया है। आज इस मांग को पूरा करने में हम सफल हुए हैं। हमने क्षेत्र का दौरा करते समय कमी को देखा और उसे दूर करने के लिए काम किया।”
स्थानीय लोगों ने कहा, “हम इस सड़क के लिए बहुत परेशान थे और कभी नहीं सोचा था कि यह सड़क कभी बन पाएगी। लेकिन झारखण्ड विधानसभा अध्यक्ष रबिन्द्र नाथ महतो ने हमारी समस्या का समाधान कर दिया है। हम अपने विधायक के काम से बहुत खुश हैं।”एहा के लोगों ने कहा, “अगर कोई विकास पुरुष है तो वह मैं हूं। ऐसा कोई काम नहीं है जो मैं नहीं कर सकता हूं। क्षेत्र के लोगों ने भी मेरे काम की सराहना की है और कहा है कि वे मेरे काम से बहुत खुश हैं।”
विधानसभा अध्यक्ष रबिन्द्र नाथ महतो ने कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और आगे भी क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए काम करेंगे। क्षेत्र के लोगों ने भी उनके नेतृत्व में विश्वास जताया है और कहा है कि वे उनके साथ हैं।
बाइड.. रबिन्द्र नाथ महतो झारखण्ड विधानसभा अध्यक्ष