उपायुक्त की अध्यक्षता में विधि तथा नीलाम पत्र वादों से संबंधित आहूत बैठक संपन्न
राष्ट्र संवाद सं
जामताड़ा: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में जिला नीलाम पत्र/विधि शाखा की मासिक समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।
बैठक में उपायुक्त ने माननीय उच्च न्यायालय झारखंड, रांची में लंबित वादों यथा कंटेंप्ट केस, रिप्रेजेंटेशन मैटर, रिट वादों से संबंधित विभाग/कार्यालय वार समीक्षा किया। उपायुक्त ने लंबित वादों के निष्पादन को लेकर संबंधित अधिकारी को आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने नीलाम पत्र से जुड़े न्यायालयवार यथा अनुमंडल, नीलाम पत्र, परिवहन, विधि, भूमि सुधार, अंचल एवं प्रखंड अंतर्गत लंबित वादों की समीक्षा की। बताया गया कि कुल 3749 वाद लंबित है। उपायुक्त ने सर्टिफिकेट केस डिस्पोजल में सबों की खराब स्थिति को देखते हुए नाराजगी प्रकट किया एवं लंबित रहने के कारणों की पृच्छा की। साथ ही सभी सर्टिफिकेट ऑफिसर से रुचि लेकर वादों के निष्पादन हेतु निर्देश दिया। उन्होंने बारी बारी से लंबित वादों के कारण को जानते हुए प्राथमिकता के आधार लंबित वादों का जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया। बैठक के क्रम में बताया गया कि बैंक के द्वारा नीलाम पत्र वाद में रुचि नहीं लिया जाता है, जिस पर उपायुक्त ने एलडीएम को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया।
_*इस मौके पर*_ उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक, आईटीडीए, श्री जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री मनोज कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री राजशेखर, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री सत्यप्रकाश, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय श्री संजय कुमार सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री विकेश कुणाल प्रजापति, प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा श्री सुजीत कुमार सिंह सहित संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी आदि उपस्थित रहे।