राखा कॉपर माइंस लीज नवीकरण जनसुनवाई से पूर्व भूतपूर्व कर्मचारियों ने लिया बड़ा फैसला, कंपनी प्रबन्धन बकाया राशि का करे भुगतान, जनसुनवाई का होगा स्वागत
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जादूगोड़ा : राखा कॉपर माइंस लीज नवीकरण जनसुनवाई से पूर्व आज रविवार को भूतपूर्व कर्मचारियों की राखा कॉपर पूजा पंडाल मेंमहत्वपूर्ण बैठक हुई
इधर बैठक की अध्यक्षता सनातन भक्त ने की।जबकि संचालन आलोक कुमार व भीम माझी ने क्रमवार किया।। बैठक में भूतपूर्व ने बड़ा फैसला लेते हुए हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड प्रबंधन से बकाया राशि का भुगतान करने की मांग उठाई है तभी जाकर आगामी 9 _ 13 मई तक आयोजित जनसुनवाई का होगा स्वागत करेंगे अन्यथा बहिष्कार होगा।।इस बाबत भूतपूर्व कर्मचारियों के नेता सनातन भक्त ने कहा कि वे लोग राखा कॉपर माइंस खुलने का स्वागत करते है लेकिन एच सी एल कंपनी प्रबंधन उनकी मांगों पर पहले विचार करे।उनकी मांग है कि पे रिवीजन का बकाया राशि का भुगतान,भूतपूर्व कर्मचारी के नोमनी को नौकरी, सेवा काल में मृत कर्मचारी के आश्रित को नौकरी, एच सी एल के ठेकाकर्मी के आश्रित की नियोजन समेत
स्थानीय बेरोजगार का नौकरी में प्राथमिकता शामिल है। इसके अतिरिक्त माइनस चालू होने के बाद कंपनी कर्मियों की व्यवसायिक प्रशिक्षण , सी एस आर के तहत गांव _ गांव में,पानी बिजली ,शिक्षा ,चिकित्सा की सुविधा कंपनी मुहैया कराए।इस बैठक में भूतपूर्व कर्मचारियों को ओर से आलोक कुमार ,सनातन भक्त ,भीम माझी,कमला मुखी,विजय कृष्ण भक्त,सुरजीत कुमार साव, राम बास्के, नारायण चंद्र राय, रविंद्र महतो, जयराम मुर्मू,भगवान मंडल,परमेश्वर भक्त,निवास गोप,निर्मल चंद्र मदीना,सुशील सोरेन, हेसी माझी, शंकर माझी समेत भारी संख्या में भूतपूर्व कर्मचारियों ने हिस्सा किया।यहां बताते चले कि राखा कॉपर माइन 2001 के जुलाई माह साजिश के तहत बन्द कर दी थी व भूतपूर्व कर्मचारियों का पे रीजन का राशि 24 साल बाद भी अटकी हुई है।