टायो गेट स्थित सरना उमूल में फिल्म निर्माता सह अभिनेत्री गंगारानी थापा की अध्यक्षता में सम्पन्न
राष्ट्र संवाद संवाददाता
गम्हरिया।जाहेरगाड़ समिति के पदाधिकारी व स्थानीय समाजसेवियों की एक बैठक गम्हरिया के टायो गेट स्थित सरना उमूल में फिल्म निर्माता सह अभिनेत्री गंगारानी थापा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी 17 व 18 मई को प्रस्तावित
दो दिवसीय संथाली फिल्म प्रदर्शनी को सफल बनाने पर चर्चा की गई। बताया गया कि सरना उमूल सामुदायिक भवन में आयोजित उंक्त कार्यक्रम में संथाली फिल्म साकाम आलोम ओड़ेजा को प्रदर्शित किया जाएगा। इस दौरान पोस्टर का विमोचन भी किया गया। इस मौके पर श्रीमती थापा ने बताया कि फिल्म में आदिवासी संथाल संस्कृति, रीति-रिवाज़ और परंपरा को बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत किया गया है। बैठक में समिति के महासचिव उदय मार्डी, सचिव भोमरा माझी, शंकर मुखी, कोंदा बेसरा, भादो माझी, प्यारेलाल प्रधान, विश्वनाथ समेत समिति के कई सदस्य व समाजसेवी उपस्थित थे।