चौकीदार बहाली में हुए अनियमिता के खिलाफ भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण के अध्यक्षता में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया
राष्ट्र संवाद सं
जिलाध्यक्ष सुमित शरण नें कहा कि झारखंड में जब से हेमंत सोरेन जी की सरकार बनी है तब से कुछ ना कुछ ऐसे विवादस्पद मुद्दे एवं भ्रष्टाचार के बातें सामने आते रही है जिससे आम झारखंडियों को छला गया है! हाल ही में जामताड़ा जिला में संपन्न हुए चौकीदार भर्ती मामले में हुए अनियमिता खुलकर सामने आई है यह चौकीदार भर्ती सिर्फ चौकीदारों की भर्ती तक ही सीमित नहीं है जब इसका विज्ञापन निकला था तो एक-एक जामताड़ावासी, झारखंडियों के मन में एक भाव था कि इसके द्वारा ना सिर्फ रोजगार मिलेगा बल्कि वह अपने गांव और क्षेत्र का सुरक्षा भी कर पाएगा लेकिन जिस प्रकार से प्रशासन के द्वारा परीक्षा को बहुत हल्के ढंग से लिया गया है! और इस पर संदेह भी प्रकट हो रहा है प्रशासन खुद यह कबूल कर रही है कि प्रश्न पत्र तैयार करने के लिए आठ लोगों की टीम तैयार की गई थी उसमें से तीन सदस्यों ने खुद ही मना कर दिया और तीन सदस्यों के मना करने के बाद भी वह समिति बनी रही!अगर प्रशासन को पता था कि यह तीन सदस्य प्रश्न पत्र के कमेटी में रहने के योग्य नहीं है तो फिर उन्हें रखा क्यों रखा क्यों गया,बाद में जब उन्होंने मना कर दिया तो फिर उसे कमेटी को भंग क्यों नहीं किया गया यहां भी संदेह पैदा होता है कि यह जानबूझकर जिला प्रशासन द्वारा किया गया कि आगे जाकर इस पर भ्रष्टाचार किया जा सके!यहां तक खबर आ रही है कि कंप्यूटर ऑपरेटर भी इस साजिश में मिले हुए हैं कंप्यूटर ऑपरेटर के द्वारा ही कम नंबर और ज्यादा नंबर का खेल भी चल रहा है!और इतना सब कुछ होने के बाद भी जामताड़ा विधायक सुबह के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी और नाला विधायक विधानसभा के अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो जी इस मुद्दे पर चुप्पी संदेह पैदा करती है कि जिला प्रशासन और सरकार मिली हुई है! इस मामले में युवाओं के साथ जो खिलवाड़ हो रहा है इरफान अंसारी इस पर चुप क्यों है वह अपने प्रशंसा में गीत सुनने में व्यस्त है,रवि महतो ना जाने कहा गायब है!जो युवक और युवतियां इस चौकीदार भर्ती के लिए घंटो घंटो लाइनों में खड़ी रहकर इस परीक्षा के लिए अपना आवेदन दिया उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है सुबह परीक्षा ली जाती है और रात तक उसका अंक घोषित कर दिया जाता है फिर आप कहते हैं कि संशोधित अंको को घोषित किया गया है आखिर इतनी जल्दी बाजी क्यों जहां छात्रों को दूर की तैयारी करना चाहिए वहां आपके कार्यालय के बाहर वह लोग धरना देने को मजबूर हो गए हैं यह सिर्फ जामताड़ा ही नहीं पूरा झारखंड का बहुत बड़ा विषय है हमारे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी जी भी इस मामले में संज्ञान लिया है, लेकिन यहां के विधायक की इरफान अंसारी अपने मुंह मियां मिट्ठू की बातें करते रहते हैं आपको जमीन में उतर कर छात्र छात्रों के तकलीफ के बारे में जानना होगा,आपको बताना होगा कि चौकीदार भर्ती में इस तरह की बातें क्यों आ रही है!!
किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री कमलेश मंडल नें कहा कि जामताड़ा चौकीदार बहाली में जो अनियमिता प्रशासन द्वारा दिखाई गई है जितना भी निंदा की जाए कम है! हमारे छात्र-छात्राएं पसीना बहाकर फॉर्म भरते हैं उसके बाद चौकीदार के बहाली का तैयारी करते हैं लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा उनलोगों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करके गंदा मजाक किया जा रहा है जो की शर्मनाक है!
मिडिया प्रभारी आभा आर्या नें कहा कि विगत दिनों संपन्न हुए चौकीदार बहाली में जिस तरह से प्रशासन द्वारा छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है उसके लिए भारतीय जनता पार्टी घोर निंदा करती है मैं जिला प्रशासन को कहना चाहूंगी कि 7 दिन के अंदर परीक्षा में हुई धांधली को फिर से सुधारा नहीं गया तो भारतीय जनता पार्टी इसके लिए उपायुक्त महोदय के कार्यालय को घेरने का कार्य करेगी!मौक़े पर मुख्य रूप से ज़िला उपाध्यक्ष सुकुमार सरखेल तथा सह मिडिया प्रभारी प्रदीप राउत उपस्थित रहे!!