गोकुल नगर में सरयू राय ने स्ट्रीट लाइट लगाने के कार्य का किया शुभारंभ
*पश्चिमी जमशेदपुर में दो हजार सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी*
राष्ट्र संवाद संवाददाता
*जमशेदपुर*। जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय के निर्देश पर ज्रेडा के माध्यम से जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में 2000 सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। इसका शुभारंभ विधायक सरयू राय ने गुरुवार को मानगो के गोकुल नगर से किया।
विधायक सरयू राय ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में बिजली का पोल नहीं है। लिहाजा, वहां स्ट्रीट लाइट लगा पाना संभव नहीं है। ऐसे में उन क्षेत्रों में सोलर लाइट लगवाई जाएगी। इससे कई स्लम क्षेत्रों के निवासियों को फायदा मिलेगा। पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में 2000 सोलर लाइट लगवाने का अनुशंसा ज्रेडा से किया गया था जिसकी स्वीकृति मिल गई है। इस संबंध में ज्रेडा की ओर से संवेदक को स्ट्रीट लाइट लगवाने का कार्य प्रारंभ करने का निर्देश जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के नागरिक उनके कार्यालय के नंबर 8877537777 पर फोन या व्हाट्सएप के माध्यम से सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाने का अनुरोध भेज सकते हैं।