दुमका सदर अंचल में अवैध बालु खनन पर विभाग की चुप्पी के क्या है मायने ?
दुमका: खनन विभाग के कार्यालय से मात्र 6 किमी की दूरी पर धड़ल्ले से अवैध बालु का कारोबार जारी है।जिला पुलिस, जिला प्रशासन की चुप्पी से जनता के बीच उठ रहे है सवाल।राष्ट्र संवाद के एक सूत्र बताते है बदिया बालू घाट जो कि दुमका अंचल में है खनन कार्यालय से 6 किलोमीटर म्यूराक्षी नदी में ये घाट से बालू रोज 150 ट्रैक्टर अवैध रूप से बालू का खनन होता है ।जो कि सरकार को राजस्व की बहुत ही क्षति हो रहा है।सुुत्र बताते है जिस बालू घाट का सीटीओ पेंडिंग है अभी तक अप्रूवल नहीं हुआ है।सुत्र बताते है ऐसे में दुमका जिला में बहुत सारा बालू घाट है जो कि अवैध रूप से उत्खनन होता है।