झारखंड के प्रथम प्रोटेम स्पीकर का मना 106 वां जन्म दिवस,लगा रक्तदान शिविर
कुंडहित प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद जमाले राजा ने रक्तदान कर लोगों को रक्तदान करने के प्रति किया प्रेरित
राष्ट्र संवाद सं
कुंडहित (जामताड़ा): रविवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित मार्केट कंपलेक्स में डॉ विश्वेश्वर खां वेलफेयर सोसायटी द्वारा स्वर्गीय डॉक्टर विशेश्वर खां की एक सौ छः तम जन्म जयंती के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर अतिथि के तौर पर जिला परिषद अध्यक्ष राधा रानी सोरेन, प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद जमाले राजा, जिला परिषद सदस्य रीना मंडल, वंदना खां, पूर्व राज्यसभा सदस्य भूतनाथ सोरेन, पूर्व जिला परिषद सदस्य भजहरी मंडल उपस्थित थे। शिविर का आयोजन से पहले उनके परिवार,मुख्य अतिथि एवं सदस्यगण डॉ विशेश्वर खां के चित्रपट पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। डॉ विश्वेश्वर खां वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पूर्व विधायक सह झारखंड विधानसभा के प्रथम प्रोटेम स्पीकर डॉ विश्वेश्वर खां की 106 तम जन्म जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर रक्त संग्रह किया गया। वर्तमान समय मे रक्त की अत्यधिक कमी को देखते हुए वेलफेयर सोसाइटी द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन करना जिला मे प्रशंसा का विषय बना हुआ है। वही कार्यक्रम में 80 व्यक्तियों को निशुल्क पावर चश्मा वितरण किया गया।मौके पर सोसाइटी के सचिव रथिन घोष ने कहा हम सभी डॉ विश्वेश्वर खां की जन्म दिवस पर प्रतिवर्ष सुदूरवर्ती इलाकों मे रक्तदान शिविर का आयोजन करते है। ताकि लोग रक्तदान के प्रति प्रेरित हो। वही सोसाइटी के सह सचिव गौतम खां ने कहा डॉ खां के आदर्श को जन मानस में फैलाते हुए अच्छे सामाजिक कार्य करना ही सोसाइटी का मकसद है। सोसाइटी द्वारा रक्तदान शिविर का अलावे निःशुल्क नेत्र जांच शिविर, आर्थिक रुप से पिछड़े छात्र- छात्राओ को आर्थिक मदद किया जाता है। उल्लेखनीय है इस शिविर के दौरान कुंडहित प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद जमाले राजा ने भी अपना रक्तदान किया और लोगों को बढ़-चढ़कर रक्तदान करने के प्रति अपील किया। मौके पर पेंशनर समाज के अध्यक्ष मानव चंद्र लौह, भागवत झा कॉलेज की पूर्व प्राचार्य सुखदेव माजी,गौतम खां,सदस्य दिवाकर मंडल,
प्रोसेनजीत घोष,तन्मय घोष,मनजीत पातर के अलावे काफी संख्या में ग्रामीण एवं अतिथि गन उपस्थित थे।