गिरी बनवासी कल्याण परिषद की एक अति महत्वपूर्ण बैठक संपन्न
राष्ट्र संवाद संवाददाता
देवघर: गिरी बनवासी कल्याण परिषद की एक अति महत्वपूर्ण बैठक शाखा अध्यक्ष प्रदीप बाजला के आवास पर हुई ,बैठक में 12अप्रैल से 13 अप्रैल श्रद्धा जागरण कार्यक्रम के रूपरेखा पर विचार विमर्श किया गया प्रत्येक साल की भांति इस वर्ष भी हजारों हजार की संख्या में आदिवासी भाई बहन देवघर पहुंचेंगे एवं बाबा बैजनाथ का जलाभिषेक करेंगे,12 अप्रैल रात्रि में कार्यक्रम का उद्घाटन होगा एवं संगोष्ठी होगी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक कमेटी बनाई गई है जिसे कार्यक्रम सफल हो भोजन व्यवस्था सचिन सुल्तानिया विजया सिंह जगमोहन टिबडेवाल आवास व्यवस्था जगमोहन तिबदेवाल,मंदिर व्यवस्था संजीव जजवाड़े दूसरे दिन भोजन व्यवस्था पवन टमकोरिया पंकज सिंह भदोरिया गिरी वनवासी कल्याण परिषद आदिवासी बनवासी भाइयों के बीच प्रत्येक महीना कुछ ना कुछ कार्यक्रम करते रहती है और वनवासी भाइयों का कैसे उत्थान हो उसे पर कार्य करती है इस कार्यक्रम के संयोजक संजीव जजवाडे ने बताया हम लोग आदिवासी भाइयों के बीच कार्य करते हैं और जो घर को पर्लोभन के कारण सनातन धर्म को छोड़कर दूसरे धर्म को अपनाते हैं उनकी हम लोग घर वापसी करवाते हैं इस बैठक में
प्रदीप बजला सजीव जजवाडे विजया सिंह सचिन सुलतानिया पवन तमकोरिया जगमोहन तिबुदेवाल संजय बजला पंकज सिंह भदोरिया अनिल टेकरीवाल बबलू कुमार एवं कई सदस्य मुख्य रूप से इस बैठक में उपस्थित थे