पानी के लिए तरस रहे बलजोरा के ग्रामीण , नल जल योजना हुआ बेकार
मोटर खराब होने से या अन्य कारणों से नल जल योजना पड़ी बंद
राष्ट्र संवाद संवाददाता
मोहनपुर: केंद्र और राज्य सरकार लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया करने की तमाम दावे करती है नेता इसका श्रेय लेने से नहीं कतराते ,इसके वजूद आज भी लोग पीने के लिए पानी के लिए तरस रहे हैं। घर घर नल कनेक्शन कर पानी देने का सरकार का वादा झूठा साबित हो रहा है। नल जल योजना के अंतर्गत सरकार ने लाखों रुपये पीएचई विभाग व ग्राम पंचायत के माध्यम से लोगों को पानी पिलाने की मनसा से खर्चे तो करें लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी से सरकार के वादे खोखले साबित कर दिए। ऐसा ही मामला बीचगढ़ा पंचायत के बलजोरा गांव में देखने को मिल रहा है लोग शुद्ध तेजल के लिए तरसते नजर आ रहे हैं। नल जल योजना के तहत गांव के हर घर में नल पहुंचाया गया। लेकिन नल में पानी नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि मोटर खराब होने से या अन्य कारणों से नल जल योजना बंद पड़ी है। ऐसे में अब कुएं से दूषित पानी पीने को विवश है।
जबकि गांव में एक सोलर वॉटर टैंक है जहां से पानी घर ले जाने के लिए गांव की महिलाएं और पुरुष घंटा इंतजार करते हैं।
_गंदे पानी नहाने को मजबूर लोग_
लोगों का कहना है कि नल जल योजना खराब मोटर के कारण लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहे पानी की शिकायत कई बार स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि से की गयी, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया।