मेहरमा: सरहुल महोत्सव में शामिल होंगे मंत्री चमरा लिंडा
संवादाता – ए बी सिद्दीकी
गोड्डा : मेहरमा प्रखंड के ईटहरी स्थित मसूरिया में आगामी 9 अप्रैल को भव्य सरहुल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर झारखंड सरकार के अनुसूचित जाति एवं जनजाति, अल्पसंख्यक तथा पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री चमरा लिंडा को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। समारोह की आयोजन समिति ने मंत्री चमरा लिंडा को आधिकारिक आमंत्रण पत्र सौंपा, जिसमें उनसे कार्यक्रम में उपस्थित होकर आदिवासी संस्कृति एवं परंपरा को प्रोत्साहित करने का अनुरोध किया गया। सरहुल महोत्सव आदिवासी समाज की आस्था और प्रकृति पूजा का प्रतीक है, जिसमें समुदाय के लोग हर्षोल्लास के साथ पारंपरिक रीति-रिवाजों का पालन करते हैं। यह आयोजन क्षेत्र में सामुदायिक एकता और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।