संगम पब्लिक स्कूल में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
बड़कागांव
बड़कागांव प्रखंड के अंतर्गत ठाकुर मोहल्ला स्थित संगम पब्लिक स्कूल के प्रांगण में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमें दो भागों में विभाजित किया गया था ।क्लास पहली से पचवीं एवं क्लास छठी से नवमी के इसमें से चार ग्रुप विभाजित किया गया था रेड हाउस से नैतिक ,पियूष ,रुद्र , साक्षी, सोमिया ,ब्लू हाउस स्वीटी, सफदर ,स्नेहा ,सोनाली ,भीम, पीला हाउस आराध्या ,आकाश, प्रिया ,अश्विनी ,सना ग्रीन हाउस असबाब, प्रीति ,खुशबू ,रागिनी लवली, बच्चे शामिल हुए।पहले से पचवी कक्षा तक में प्रथम स्थान ब्लू हाउस एवं द्वितीय स्थान रेड हाउस क्लास छठवीं से नवमी में प्रथम रेड हाउस और द्वितीय ब्लू हाउस लाया तत्पश्चात विद्यालय के प्राचार्य प्रवेज आलम ने बच्चों को मेडल एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया । उप प्राचार्य प्रवीण कुमार ने कहा कि जितने भी बच्चे पार्टिसिपेट किए थे बहुत अच्छी तरह से प्रश्नों का उत्तर दिए । आने वाले भविष्य में अच्छे कार्य करने के के लिए प्रेरित किया मौके पर विद्यालय के प्रबंधक तालेश्वर , सुरेंद्र प्रसाद ,रमेश साव,दिनेश कुमार शिक्षक / शिक्षिका प्रमोद कुमार दास ,ऋषभ ,लोकेश, विजय, अखिलेश, कुलदीप ,सोनू , मोअज्जम ,रीता,रीता कुजूर, सुनीता, रश्मि, जेबा,आभा, खुशबू ,खुशबू एका , एलिन रुचिता ,रजनी उपस्थित थे।