कदमा ब्रह्मर्षि भवन में सहजानंद सरस्वती का 136 वा जयंती 30 मार्च को भोजपुरी गायक गोलू मुंडा व सुश्री निशा पांडे अपने भोजपुरी गीतों से दर्शकों को झुमायेगे
केंद्र सरकार सहजानंद सरस्वती के जन्म दिवस में सरकारी छुट्टी घोषित करे:विकास सिंह
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर :स्वामी सहजानंद सरस्वती का 136 वा जयंती 30 मार्च को कदमा के ब्रह्मर्षि भवन में होना है।जिसको लेकर स्वामी सहजानंद सरस्वती कल्याण संस्थान की ओर से कदमा स्थित ब्रह्मर्षि भवन परिसर में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर ब्रह्मर्षि विकास मंच के अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि स्वामी सहजानंद सरस्वती किसान आंदोलन के प्रणेता थे। किसान आंदोलन की लड़ाई हर जाति समाज के लिए लड़ी। उनके विचार धारा को समाज जन _ जन तक फैलाने का काम समाज करेगा। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार स्वामी सहजानंद सरस्वती के जन्म दिवस पर सरकारी छुट्टी घोषित करे ताकि समाज के सर्वहारा नेता को सम्मान मिल सके। उन्होंने आगे कहा कि स्वामी सहजानंद सरस्वती एक व्यक्ति नहीं थे एक विचार थे। इस संवाददाता सम्मेलन को दीपू सिंह, जय किशोर ने भी संबोधित कियान।इस कार्यक्रम में चतरा के सांसद कालीचरण सिंह,पूर्व कैबिनेट मंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद विद्युत महतो, पूर्व मुख्य मंत्री रघुवर दास, समेत समाज के प्रबुद्ध लोगों को आमंत्रित।किया गया है। इस कार्यक्रम में दो भोजपुरी गायक गोलू मुंडा व सुश्री निशा पांडे अपने भोजपुरी गीतों से दर्शकों को झुमायेगे।
इस संवाददाता सम्मेलन में ब्रह्मर्षि विकास मंच के अध्यक्ष विकास सिंह, समेत संस्थान के अध्यक्ष दीपू सिंह, संस्थापक महासचिव राजकिशोर सिंह, महासचिव जय कुमार, राकेश कुमार, राजीव कुमार ने हिस्सा लिया।