जेआरजीबी अंबा के बीएम सौमेन राॅय का पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में ट्रांसफर, विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित
बीएम सौमेन राॅय के कार्य की सराहना हमेशा चौक-चौराहे पर होती रही
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक अंबा के शाखा प्रबंधक सौमेन राॅय का ट्रांसफर पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा स्थित बंगिया ग्रामीण विकास बैंक में स्थानांतरण हुआ। इसको लेकर शुक्रवार देर शाम विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह के दौरान क्षेत्र के गणमान्य व बुद्धिजीवी गन उपस्थित हुए और शाखा प्रबंधक सौमेन राॅय को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया ।वहीं अंबा में शाखा प्रबंधक के रूप में रवीश कुमार झा पदस्थापित हुए एवं वहीं डीबीएम के पद पर कुंदन दास पदस्थापित हुए।इस मौके पर रवीश कुमार झा, कुंदन दास ,कैशियर प्रीतम कुमार मुर्मू, इस्ताक होसेन,अंबा पंचायत के पीएसएस सुकुमार बावरी,लालाटु चक्रवर्ती मौजूद रहे ।
सोमेन राॅय का कार्यशैली: झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक अंबा के शाखा प्रबंधक सौमेन राॅय अपने व्यवहार और अपने कार्य से अमिट छाप क्षेत्र के लोगों को दिया।उनके कार्य की सराहना हमेशा हर चौक-चौराहे पर होती रही है।लोगों को किसी भी काम के लिए बैंक का बार-बार चक्कर नही काटना पड़ा है।यही नही कोई ग्राहक बैंक जाते और किसी भी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के बारे में जानना चाहते तो उन्हें विस्तारपूर्वक समझाते।यही नही जब भी सरकार की किसी भी प्रकार की योजना लांच हुई है तो उनके बारे में लोगों को स्वयं से जानकारी भी देते।यही कारण रहा कि सौमेन राॅय का व्यवहार क्षेत्र के लोगों ने काफी पसंद किया।बेंगोली भाषा के जानकार रहने के कारण भी क्षेत्र के लोगों के लिए बैंक के किसी भी योजना को समझने में क्षेत्र के लोगों को काफी आसानी होती रही।क्योंकि यह क्षेत्र मुख्य रूप से बेंगोली भाषाई क्षेत्र है।