आंगनबाड़ी केंद्र में बड़ी लापरवाही: एक महीने से ज्यादा पुराना एक्सपायरी पोषाहार बांटा जा रहा, बच्चों को नहीं मिल रहा रोज अंडा
*राष्ट्र संवाद संवाददाता सिराज अंसारी जामताड़ा*
जामताड़ा: मिहिजाम थाना क्षेत्र के सबडीहा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में पोषाहार वितरण में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। सरकारी नियमों के अनुसार बच्चों को हर दिन अंडा दिया जाना चाहिए, लेकिन यहां बच्चों ने बताया कि उन्हें सिर्फ सोमवार और शनिवार को ही अंडा मिलता है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि केंद्र में गर्भवती महिलाओं और बच्चों को दिया जाने वाला शिशु आहार और पौष्टिक मीठा दलिया एक महीने से ज्यादा पहले ही एक्सपायर हो चुका है। इसके बावजूद इसे लोगों में बांटा जा रहा है, जिससे उनकी सेहत पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। हालांकि, स्थानीय लोगों ने अभी तक कोई विरोध दर्ज नहीं कराया, लेकिन पत्रकारों की जांच में यह खुलासा हुआ है कि यह एक गंभीर लापरवाही है। प्रशासन को तुरंत जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करनी चाहिए ताकि बच्चों और गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित और पौष्टिक भोजन मिल सके।