आयुष्मान आरोग्य मंदिर जियाजोरी में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल, बिना डॉक्टर के चल रहा केंद्र
*राष्ट्र संवाद संवाददाता सिराज अंसारी जामताड़ा
*
जामताड़ा: मिहिजाम थाना, जियाजोरी प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर जियाजोरी में स्वास्थ्य सुविधाओं की भारी कमी देखने को मिल रही है। वर्तमान में केंद्र केवल एक सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) और दो एनएमओ (नर्सिंग मिडवाइफ ऑफिसर) के भरोसे चल रहा है। स्वास्थ्य केंद्र के एक एनएमओ ने बताया कि यह पूरा केंद्र फिलहाल नर्सिंग स्टाफ के सहारे ही संचालित हो रहा है। यहां एक डॉक्टर की तैनाती आवश्यक है, लेकिन डॉक्टर को अक्सर अन्य जगहों पर भेज दिया जाता है, जिससे मरीजों को सही समय पर इलाज नहीं मिल पाता। स्थिति यह है कि कई बार केंद्र समय से नहीं खुलता, जिससे स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं मिल पाता। ग्रामीणों का कहना है कि अगर यहां स्थायी रूप से एक डॉक्टर की तैनाती हो जाए, तो मरीजों को उचित और समय पर इलाज मिल सकेगा। प्रशासन को जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करना चाहिए, ताकि क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।