बीडीओ श्रीमान मरांडी के अध्यक्षता में हुई रामनवमी ईद व सरहुल पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक
राष्ट्र संवाद सं
बसंतराय/प्रतिनिधि :- रामनवमी, ईद व सरहुल पर्व को लेकर रविवार को बसंतराय प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमान मरांडी एवं पुलिस निरीक्षक विष्णु देव चौधरी की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। वहीं बैठक में आए गणमान्य लोगों का त्योहार को लेकर शुभकामनाएं दी गई। इसके बाद सभी गणमान्य लोगों ने बारी-बारी से पर्व पर विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बारी बारी से अपने विचार और सुझावों को रखा।
वहीं बैठक में उपस्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी ने कहा कि चैती दुर्गा मंदिर एवं विभिन्न मस्जिदों के आस पास सभी जगहों पर पुलिस बल तैनात रहेंगे। सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने व आपत्तिजनक पोस्ट करने व फारवर्ड करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं रामनवमी के मौके पर जुलूस व मेले के आयोजन को लेकर शांति व्यवस्था
भंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कहा कि सभी ग्रुप को एडमिन मोड पर रखें, किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अपराध पर नियंत्रण हेतु चिन्हित जगह पर कंट्रोल रूम बनाया जाएगा जिससे सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी। सुरक्षा की दृष्टिकोण से नगर अंतर्गत चैती दुर्गा मंदिर एवं मस्जिद के आसपास और मुख्य मार्ग पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा, साथ ही ड्रोन कैमरे से भी सभी जगहों पर नजर रखी जाएगी। वहीं पुलिस बल की तैनाती हर जगह की जाएगी, पूरे शहर की बिजली और पानी की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा जिसके लिए विभाग को सूचित कर दिया जाएगा। कहा कि विसर्जन जुलूस के लिए मंदिर कमिटी द्वारा वॉलेंटियर तैनात किए जाएं और तालाब पर तीन से चार तैराक उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि यदि मंदिर कमिटी द्वारा संभव हो तो सभी वॉलेंटियर्स को ड्रेस कोड
दिया जाए। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमान मरांडी ने ईद और रामनवमी त्यौहार की सभी को शुभकामनाएं दी साथ ही त्यौहार का महत्व बताते हुए विस्तार से चर्चा किया। बैठक में उपस्थित बसंतराय थाना प्रभारी मनीष कुमार यादव ने कहा कि यहां पर हर त्योहार को आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जाता है। सभी एक साथ मिलजुल कर त्यौहार मनाते हैं और शांति व्यवस्था
बनाए रखने में जिला प्रशासन का पूरा सहयोग करते हैं। यहां पर त्यौहार के दौरान कभी भी कोई विवाद नहीं होता आशा नहीं भरोसा है कि इस बार भी ईद और रामनवमी शांतिपूर्ण माहौल में आपसी भाईचारे के साथ संपन्न होगी। वहीं बताया गया कि रामनवमी पर जहां से जुलूस निकाला जाता था, उसी निर्धारित जगह से जुलूस निकाला जाएगा, नये जगह जुलूस नहीं निकाला जाएगा। विधि
व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक का समापन हेतु वहीं बैठक में मुख्य रूप से बसंतराय बीडीओ श्रीमान मरांडी , सदर एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी, थाना प्रभारी मनीष कुमार यादव प्रखंड प्रमुख अंजर अहमद , जिला परिषद एहतेशाममूलहक , जिला परिषद अरशद वहाब, उप प्रमुख बजरंगी यादव , 20सूत्री अध्यक्ष सुल्तान अहमद, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष आलमगीर आलम , मुखिया प्रतिनिधि आलमगीर आलम , रिंटू चौधरी , गौतम कुमार , प्रमोद यादव क्षेत्र के गणमान्य व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।