राष्ट्र संवाद के खबर का असर:विधानसभा अध्यक्ष ने दुमका जिला के मसलिया की 7 वर्षीय विकलांग प्रियंका सोरेन के मामले को लिया संज्ञान, डीसी को दिया सख्त निर्देश
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
रांची: राष्ट्र संवाद के ट्वीट को झारखंड के विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने संज्ञान में लिया है और संज्ञान में लेते हुए दुमका डीसी को एक 7 वर्षीय आदिवासी असहाय विकलांग बच्ची का पेंशन बनाकर सूचित करने का निर्देश दिया है ।आपको बता दें दुमका जिला के मसलिया प्रखंड अंतर्गत होरोरायडीह पंचायत अंतर्गत प्लासी 2 में स्वर्गीय सुनील सोरेन की 7 वर्षीय पुत्री प्रियंका सोरेन का सिर अपने कद से बड़ा होने के कारण वह चल फिर नहीं पाती है उनकी माता ने विकलांग सर्टिफिकेट दिखाया जिसमें 90% बच्ची का विकलांगता का प्रमाण पत्र में अंकित है। इसके बावजूद भी उन्हें विकलांग पेंशन का लाभ नहीं मिलता है। राष्ट्र संवाद के प्रभारी बिहार झारखंड पश्चिम बंगाल निजाम खान जब क्षेत्र का दौरा किया तो उन्हें प्लासी गांव में ही यह बच्ची व्हील चियर साईकिल में दिखी तब बच्ची के बारे में लोगों से पूछा तो पूरी कहानी पता चली। बच्ची के माता ने कहा की अनेकों बार प्रखंड कार्यालय का चक्कर काटा हूं सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भी आवेदन दिया हूं इसके बावजूद आज तक बच्ची का विकलांग पेंशन नहीं बना है ।कह कि उनकी तीन बेटी है घर में कमाने वाला कोई नहीं है उनके पति की मृत्यु वर्ष 2020 में हो गई है उन्हें जीवन यापन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।कहा कि इस बच्ची का इलाज करने के लिए रांची रिम्स में भर्ती कराया गया था लेकिन डॉक्टर ने कहा था कि उनका ऑपरेशन किया जाएगा लेकिन बच्ची की मौत भी हो सकती है इसकी कोई गारंटी नहीं है। इसी कारण बच्ची का ऑपरेशन भी नहीं कराए हैं ।बच्ची को वापस घर ले आए ।यह नहीं बच्ची की माता ने कहा कि अब तक उन्हें सरकारी आवास का भी लाभ नहीं मिला है कच्चे मकान में ही रहते हैं ।बच्ची के विकलांग पेंशन को लेकर प्रभारी निजाम खान ने मसलिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी अफजर हसनैन को फोन के माध्यम से जानकारी दिया तो बीडीओ ने उन्हे प्रखंड कार्यालय बुलाया। वही इस मामले को लेकर राष्ट्र संवाद ने झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो को ट्विटर एक्स पर ट्वीट किया, विधानसभा अध्यक्ष ने तुरंत ट्विटर पर संज्ञान लेते हुए दुमका डीसी को रिट्वीट करते हुए निर्देश दिया कि जल्द ही बच्ची को पेंशन का लाभ दिलाकर सूचित करें ।वही विधानसभा अध्यक्ष के इस कार्रवाई से क्षेत्र में लोगों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष की कार्य की सराहना की जा रही है ।लोग बताते हैं कि विधानसभा अध्यक्ष सिर्फ अपने ही विधानसभा क्षेत्र का ही ख्याल नहीं रखते बल्कि झारखंड के सभी विधानसभा क्षेत्र का ख्याल रखते हैं। जहां जब भी उन्हे जिस समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त होती है वह समस्याओं का समाधान करने में जुट जाते हैं।