जमशेदपुर के बिंदल मॉल में ‘सोल मेट ब्राइडल स्टूडियो’ का भव्य उद्घाटन
जमशेदपुर: मरीन ड्राइव रोड स्थित बिंदल मॉल में महिलाओं के लिए एक खास ब्राइडल बुटीक ‘सोल मेट ब्राइडल स्टूडियो’ का शुभारंभ किया गया। इस स्टूडियो का उद्घाटन झारखंड के पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता की पत्नी सुधा गुप्ता ने फीता काटकर किया।
यह स्टूडियो विशेष रूप से दुल्हनों के लिए तैयार किया गया है, जहाँ विवाह से जुड़े हर प्रकार के परिधान उपलब्ध हैं। स्टूडियो में डिजाइनर साड़ियाँ, खूबसूरत दुपट्टे और अन्य आकर्षक परिधान किफायती दामों में उपलब्ध हैं।
यह बुटीक उन महिलाओं के लिए बेहतरीन विकल्प साबित होगा, जो शादी या किसी खास मौके के लिए शानदार और ट्रेंडी आउटफिट्स की तलाश में हैं। रीजनबल रेट में मिलने वाले इन पोशाकों की खासियत उनकी डिज़ाइन और गुणवत्ता है, जो ग्राहकों को एक अलग अनुभव प्रदान करेगी।
इस नए स्टूडियो के खुलने से शहर की महिलाओं को अपने विवाह और अन्य समारोहों के लिए बेहतरीन परिधान खरीदने के लिए एक नया और बेहतरीन विकल्प मिल गया है।