टाटा स्टील टेक्निकल इंस्टीट्यूट बर्मामाइंस में वार्षिक खेल-2025 का समापन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
टाटा स्टील टेक्निकल इंस्टीट्यूट बर्मामाइंस में वार्षिक खेल-2025 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर जमशेदपुर के जाने माने पर्वतारोही निर्मल पांडे उपस्थित थे। अपने उद्घाटन संबोधन में उन्होंने कहा कि खेल को हमेशा खेल की भावना से ही खेला जाना चाहिए। किसी भी खेल मे अनुशासन का बहुत महत्व है। अनुशासित रहकर ही इसका आनंद लिया जा सकता है, खेल चाहे फील्ड मे खेला जाए या इक्स्ट्रीम एडवेंचर के तहत पर्वतारोहण हो, सदा विजय ही होगी इसकी कोई गारंटी नहीं है, हमे अपने आत्मनिरीक्षण के साथ साथ हार को भी स्वीकार करना चाहिए| जे आर डी टाटा, रतन टाटा, दोराब जी टाटा और जे एन टाटा हाउस के मध्य हुए विभिन्न खेल प्रतियोगिता के रोमांचक मुकाबले मे इस बार 84 अंकों के साथ जे एन टाटा हाउस ने बाजी मारी, दूसरे स्थान पर 69 अंकों के के साथ रतन टाटा हाउस ने बाजी मारी, तीसरे स्थान पर 59 अंकों के साथ जे आर डी टाटा और चौथे स्थान पर 38 अंकों के साथ दोराब जी टाटा हाउस रहा | समापन समारोह पर मुख्य अतिथि के तौर पर एनटीटीऐफ की ज़ोनल हेड प्रीता जॉन उपस्थित रही, उन्होंने खिलाड़ियों की हौसला बढ़ाया और पारितोषिक वितरण किया| बेस्ट पुरुष खिलाड़ी का खिताब अमन खान, मेकाट्रोनिक्स ब्रांच के नाम रहा एवं बेस्ट महिला खिलाड़ी के पुरुस्कार पर इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रानिक्स की दीपिका ने कब्जा किया | संस्थान की प्रिन्सपल अनुमिता सेन गुप्ता ने खिलाड़ियो को बधाई दी और कहा की जीवन मे जीत हार हमेशा ही लगा रहेगा पर सफलता के लिए धैर्य के साथ मेहनत मे कोई कमी नहीं रखनी चाहिए| इस अवसर पर टी एस ऐफ के लीड इन्स्टिच्यूशन ब्रिज किशोर सिंह और मनस्विता शर्मा उपस्थित थे | कार्यक्रम को सफल बनाने मे अभय सिंह, आनंद पाठक, बेबी गिरिजा, अमित कुमार व संस्थान के सभी स्टाफ मेम्बर्स का भरपूर सहयोग रहा |