उपायुक्त की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय एकलव्य विद्यालय समिति की आहूत बैठक संपन्न
राष्ट्र संवाद सं
आज दिनांक 21.03.2025 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में जिला स्तरीय एकलव्य विद्यालय समिति की बैठक उपायुक्त आवासीय कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित किया गया। बैठक में उपायुक्त ने छात्र छात्राओं के नामांकन प्रक्रिया, विद्यालय एवं छात्रावास भवन निर्माण कार्य, ट्रांसफार्मर एवं बिजली मीटर आदि का अधिष्ठापन के अलावा शिक्षक आवास निर्माण, समाग्री क्रय एवं अन्य बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक समीक्षा कर संबंधित को आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश।
बैठक में बताया गया कि निदेशानुसार शैक्षणिक सत्र 2025-26 में वर्ग 6, 7 एवं 8 में नामांकन हेतु आयोजित लिखित जांच परीक्षा एवं उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य संपन्न हो चुका है एवं मेधा सूची तैयार कर काउंसलिंग हेतु उप निदेशक, कल्याण संथाल परगना प्रमंडल, दुमका को अग्रसारित किया गया है, काउंसलिंग के उपरांत नामांकन लिया जाएगा एवं कक्षा प्रारंभ किया जाएगा, उपायुक्त द्वारा इस संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इसके अलावा विद्यालय एवं छात्रावास भवन निर्माण की समीक्षा उपायुक्त द्वारा की गई, बताया गया कि विद्यालय एवं छात्रावास का निर्माण कार्य पूर्ण है, उन्होंने भवन में शौचालय, जलापूर्ति, वायरिंग आदि की जांच कर एवं सुचारू रूप से चालू करने का निर्देश दिया। वहीं ट्रांसफार्मर एवं बिजली मीटर इत्यादि के अधिष्ठापन की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने विद्युत आपूर्ति प्रमंडल को मीटर एवं अन्य जरूरी कार्य को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने विद्यालय परिसर में शिक्षकों के चल रहे आवास निर्माण कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के लिए भवन प्रमंडल को आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया गया। वहीं सामग्री क्रय को लेकर भी अपेक्षित कार्रवाई हेतु निर्देश दिया गया। वहीं विद्यालय संचालन को लेकर अपेक्षित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
_*इस मौके पर*_ परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री चार्ल्स हेंब्रम, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती कलानाथ, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, प्रधानाध्यापक, एकलव्य विद्यालय के अलावा अन्य संबंधित मौजूद रहे।