इंसाफ की मांग को लेकर रजनी रवानी ने रणधीर वर्मा चौक पर दिया धरना
राष्ट्र संवाद धनबाद न्याय की मांग को लेकर जे एल के एम पार्टी की पूर्व केंद्रीय महिला मोर्चा की महासचिव रजनी रवानी धरने पर बैठी, जे एल के एम पार्टी के केंद्रीय महासचिव फरजान खान, केंद्रीय प्रवक्ता सुशील मंडल, केंद्रीय महामंत्री सद्दाम हुसैन और रजनी रवानी के गांव के ही रहनेवाले महफूज आलम को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर दिया धरना, उपरोक्त लोगों के खिलाफ लोयाबाद थाना में दर्ज करायी है प्राथमिकी वही रजनी रवानी ने मीडिया को बताया के धोखे से मेरे अनशन को तोड़वाया गया है इस मामले में जयराम महतो कुछ भी बोलने से कतरा रहे है वही उन्होंने ने कहा के महिलाओं की सम्मान की बात करते है लेकिन महिलाओ सम्मान कहा गया यह बात हवा हवाई में करते है आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा के ब्लैक मेल कर अनशन को तोड़वाया गया है उस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज क्यों नहीं की गई