धनबाद ,निरसा विधानसभा अंतर्गत घागरा गांव मै चल रहे चार दिवसीय हरि नाम संकीर्तन का आज हुआ भव्य समापन पहुंचे हजारों श्रद्धालु रविवार रात को धनबाद सांसद ढुल्लू महतो भी घाघरा गांव पहुंचे पंडरा कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित हरिनाम संकीर्तन में हुये शामिल, विष्णु मंदिर में माथा टेक लिया आशीर्वाद ।
पाण्ड्रा कान्य कुब्ज ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष महेश तिवारी ने आयोजित हरिनाम संकीर्तन के सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि 117 साल पहले पाण्ड्रा गांव के स्व राम रतन तिवारी जी, नयाडीह के स्वर्गीय लक्ष्मी नारायण चौबे जी,जोराडीह के लक्ष्मी नारायण तिवारी जी, उपचुडिया के स्वर्गीय ईश्वर चंद्र मिश्र जी एवं समाज के बुजुर्गो ने मिलकर बाबा बैघनाथ एवं बाबा कपिलेश्वर के प्रेरणा से निरसा के पांड्रा, सिरपुरिया, सिमुलडांग, मदनडीह, बेलडांगा, उपचूड़ियां, घाघरा, नयाडीह, जोराडीह , ,राजपुरा, भेलाहिट, काशीटांड, तिलतोड़िया एवं अन्य 14 ब्राह्मण गाँव में पैदल भ्रमण कर दस सेर चावल एवं 50 पैसे प्रत्येक से दान में लेकर कीर्तन परंपरा को प्रारंभ किया था। जो अनवरत 117 वर्षो से चला आ रहा है। प्रत्येक 13 वर्ष के बाद गांव को अतिथ्य का सौभाग्य प्राप्त होता है। जिस गांव में आयोजन होता है उसे गांव के लोग एक वर्ष से ज्यादा समय से इसकी तैयारी में लगे रहते हैं। उन्होंने आगे बताया कि पाण्ड्रा कान्य कुब्ज ब्राह्मण समाज के तेरह गांव द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित हरि नाम संकिर्तन 177 वर्षों से संकीर्तन की परंपरा रही है । इस बार का आयोजन घाघरा में कि गई। हरि नाम संकिर्तन में तेरह गांव के साथ ब्राह्मण समाज के आठो मजलिस के लोग सहित हजारो निरसावासी सम्मलित होते हैं ।
इस संकिर्तन में पश्चिम बंगाल वनगांव के सुप्रसिद्ध कीर्तनीय कुमार सुभोजित एवं गौर गोपाल सरकार के शानदार प्रस्तुति से भक्तो को भाव विभोर कर दिया। प्रत्येक दिन संकिर्तन के पश्चात भण्डारे का आयोजन किया गया। इस दौरान पूरा घाघरा ग्राम को वृन्दावन के तर्ज पर सजाया गया हैं। गांव के 250 महिला एवं पुरुष वालंटियर संभाल रहे हैं ।
संकीर्तन के चौथे दिन धनबाद सांसद ढुल्लू महतो घाघरा पहुंचे, विष्णु मंदिर में माथा टेक आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने उपस्थित समाज के लोगों को सदैव समाज के साथ खड़ा रहने का वचन दिया एवं क्षेत्र में सुख शांति बनी रहे इसकी कामना की।
मौके पर मन्नू तिवारी, प्रशांत बनर्जी, मधुरेंद्र गोस्वामी, बृज गोपाल तिवारी, सौरभ तिवारी, ,अजीत तिवारी, सुजीत तिवारी, विधान तिवारी, रमाशंकर तिवारी, मलय तिवारी, अजय तिवारी शोतम तिवारी सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।