पीडीएस डीलरों के माध्यम से 38 राशनकार्ड धारी ने किया लालकार्ड एवं हरा कार्ड सरेंडर । फोटो ,रानीश्वर ( दुमका ) प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा ने सोमबार प्रखंड कार्यालय के सभागार में जन बितरण प्रणाली दुकान के डीलरों के साथ समीक्षा बैठक किया ।बैठक में डीलरों को राशनकार्ड के ई के वाई सी की शतप्रतिशत लक्ष्य पूरा करने पर बल दिया हैं । बताया हैं कि ई के वाई सी कराने के लिये31 मार्च तक समय निर्धारित हैं ।समीक्षा में 68 राशनकार्ड का के वाई सी पूर्ण पाया गया हैं ।बैठक में 20 लालकार्ड धारी अयोग्य लाभुक एवं 18 हरा राशनकार्ड धारी अयोग्य लाभुकों ने एमओ के पास राशनकार्ड सरेंडर किया हैं ।