टुण्डी के खेती-बाड़ी कर जीवन आपन करने वाले की स्थिति आंसू बहाकर ज़ीने हेतु मजबूर — बाबूराम हेम्ब्रम
*टुण्डी / धनबाद।* शनिवार को पश्चिमी टुण्डी प्रखंड मनियाडीह थाना के जाताखुंटी पंचायत अन्तर्गत के परसा टोला गांव निवासी बाबूराम हेम्ब्रम, पिता – मतलू हेम्ब्रम विगत लगभग दो दशक से सब्जी लगाकर जीवन आपन करते आ रहें हैं ।
परन्तु इस वर्ष बाबूराम हेम्ब्रम ने सपने में भी नहीं ऐसा सोचा भी नहीं था कि परिस्थितियां इस तरह बद- से- बदतर होगा।
श्री हेम्ब्रम ने बताया के लगभग 5-6 हेक्टेयर भूमि में टमाटर / बिलाती की खेती किया गया ईश्वर की कृपा तथा समय सकारात्मक रहा और
बिलाती /टमाटर की खेती उम्मीद से कहीं अधिक पैदावार हुआ़ परन्तु जब विक्री हेतु बाजारों में गया तो मूल्य में भारी गिरावट देखकर किंकर्तव्यविमूढ़ हों गया।
दो रुपए में प्रति किलोग्राम से भी कम दर ग्राहकों ने मिलने की बात बताईं तथा दूसरे दुकानदार बेच भी रहे थे।
फिर क्या था हेंम्ब्रम के द्वारा भी उसी दर पर देने हेतु बाध्य हो गये, इस तरह से बाबूराम हेम्ब्रम ने सोचा इस तरह की दरों से तो मेरे द्वारा निवेश किया गया दर भी वापस आना सम्भव नहीं हो पायेगा।