दो अगलगी के हादसे, 8 बकरीयों की जलकर मौत , हजारों के टेंट एंड साउंड सिस्टम जलकर खाक
राष्ट्र संवाद / गुलाम मोहम्मद जकीउल्लाह बड़कागांव
बड़कागांव प्रखंड के दो गांव में अगलगी की घटना हो गई। जिसमें पीड़ितों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। होली के दिन मध्य पंचायत अंतर्गत कुम्हार टोली में पेरू प्रजापति के पुआल के मचान में आग लग गई ।आग इतना भीषण था कि इस मचान से सटा हीरालाल प्रजापति के छत के ऊपर रखा एक और मचान में आग पकड़ ली। साथ ही, बगल में खपरैल के घर में भी आग पकड़ ली, लेकिन ग्रामीणों की सूझबूझ एवं सहयोग से आग पर काबू पाया गया। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया ।अगलगी में पेरू प्रजापति के मचान के नीचे बंधे 8 छोटे – बड़े बकरियां जलकर मर गई साथ ही साउंड सिस्टम में बॉक्स, जनरेटर, टेंट का सामान, गद्दा – कपड़ा और कुर्सी – टेबल इत्यादि जलकर नष्ट हो गया। वहीं हीरालाल प्रजापति को भी काफी नुकसान हुआ है। घटना में तकरीबन ₹100000 का नुकसान पीड़ितो को हुआ है। समय पर दमकल की गाड़ी नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया। मामले को लेकर पीड़ितों ने थाने में आवेदन दिया है। वहीं पंचायत समिति सदस्य रितेश ठाकुर ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है ताकि पीड़ितों की नुकसान का भरपाई हो सके। वहीं दूसरी ओर रविवार को आंगो पंचायत के अत्यंत सुदूर ग्रामीण क्षेत्र सगागढ़ा मोहल्ला के निवासी हदल मांझी पिता बाबूलाल मांझी के घर में आग लग गई। जिसमें लगभग ₹100000 संपत्ति का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया।पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि कोलेश्वर गंझु, जागेश्वर गंझू, श्याम कुमार रंजन, एतवा गंझु, जागेश्वर गझू, महादेव हंसदा ,शिवनाथ गंझु, दर्शन गंझु,विनोद गंझु व उपस्थित प्रबुद्ध लोगों ने प्रशासन से पीड़ित के लिए मुआवजे की मांग की है।