होली के अवसर पर इनर व्हील क्लब ऑफ देवघर द्वारा 100 स्कूली बच्चों के लिए ‘छावा’ फिल्म का विशेष प्रदर्शन
देवघर: इनर व्हील क्लब ऑफ देवघर की अध्यक्ष अर्चना भगत के नेतृत्व में और सारिका साह के साथ, आज 12 मार्च को 100 स्कूली बच्चों सहित कुल 124 लोगों के लिए ऐतिहासिक फिल्म “छावा” का विशेष प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस पहल का उद्देश्य होली के अवसर पर बच्चों के चेहरों पर खुशी लाना और उनके समग्र विकास में योगदान देना था।बच्चों ने अपने शिक्षक अरविंद जज्वारे सर से यह फिल्म देखने की इच्छा जताई थी, जिसके बाद इनर व्हील क्लब ने इसे संभव बनाया। क्लब का मानना है कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेल-कूद, वाद-विवाद प्रतियोगिताओं और प्रेरणादायक ऐतिहासिक फिल्मों से भी जोड़ा जाना चाहिए, ताकि उनका बौद्धिक और सांस्कृतिक विकास हो सके।इस आयोजन को सफल बनाने में वायरे फाउंडेशन के ऑनर आदित्य श्रॉफ जी का विशेष योगदान रहा। उनकी बदौलत बच्चों को न सिर्फ यह प्रेरणादायक फिल्म देखने का अवसर मिला, बल्कि उन्हें स्नैक्स भी उपलब्ध कराए गए। फिल्म देखने के दौरान बच्चों के चेहरों पर जो खुशी थी, वह देखने लायक थी। इनर व्हील क्लब ऑफ देवघर, आदित्य श्रॉफ जी का हृदय से आभार व्यक्त करता है।बच्चों के साथ-साथ इनर व्हील क्लब की सदस्याएं भी इस विशेष अवसर का हिस्सा बनीं और उन्होंने भी फिल्म का आनंद लिया। इनर व्हील क्लब ऑफ देवघर आगे भी बच्चों के विकास और सामाजिक जागरूकता के लिए इसी तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।