ऑल इंडिया संथाली राइटर्स एसोसिएशन व पं रघुनाथ मुर्मू एकडेमी दिशोम जाहेरथान जमशेदपुर के अधिकारीयों ने संथाल काटा पोखर का अवलोकन किया ।फोटो ,रानीश्वर ( दुमका ) । भारत सेवाश्रम संघ, पाथरा के सचिव नित्यव्रतानंद जी महराज के अगुआई में अधिकारीयों के सदस्यों ने 1855 के संथाल विद्रोह के समापन के मार्मिक इतिहास से जुड़ा , संथाल काटा पोखर का अवलोकन किया हैं । इन सदस्यों में रविंद्रनाथ मुर्मू, संयुक्त सचिव ऑल इंडिया संताली राइटर्स एसोसिएशन, मानसिंह माझी, लाइफ मेंबर ऑल इंडिया संताली राइटर्स एसोसिएशन, डोमन टुडू, लाइफ मेंबर,ऑल इंडिया संताली राइटर्स एसोसिएशन, मिर्जा मुर्मू, लाइफ मेंबर ऑल इंडिया संताली राइटर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि उपस्थित थे.