डिग्री कालेज में हुई होली मिलन समारोह
फ़ोटो रानीश्वर ( दुमका )। मयूराक्षी ग्रामीण महाविद्यालय रानीश्वर मे राष्ट्रीय सेवा योजना 1,3,4,5 के संयुक्त तत्वाधान मे प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर नव कुमार पाल की अध्यक्षता मे बुधवार को होली मिलन समारोह मनाया गया। जिसमे प्राचार्य प्रोफेसर नव कुमार पाल ने होली की सभी को शुभ कामना दी साथ ही उन्होंने कहा हमें आपस मे मिल जुलकर भाई चारे की भावना से रहना चाहिए,इस अवसर पर इकाई 1 कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अवर्णा रॉय, इकाई 3 कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रूपम कुमारी, इकाई 4 कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रशांत पातर, इकाई 5 कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर आशीष कुमार मंडल उपस्थित रहें, इकाई 3 कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रूपम कुमारी ने कहा होली आपसी प्रेम सौहार्द का पर्व है सभी धर्म के लोगो को आपस मे मिलजुल रहना चाहिए मंच संचालन डॉ प्रशांत पातर ने किया धन्यवाद ज्ञापन डॉ अवर्णा रॉय ने किया l सभी शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी ने एक दूसरे को रंग ग़ुलाल देकर आपसी भाई चारे का परिचय दिया, सभी छात्र छात्रा ने रंग गुलाल से सभी बड़ो से आशीर्वाद लिया इस अवसर पर प्रोफेसर (बिभाष चंद्र झा,अफरोज खान, आनंद घोष, काजल मंडल,) तथा वीणा पाणी, आशा मरांडी, काजल भट्टाचार्य, दानी नाथ, प्रभात घोष, अजय घोष, बिमल मंडल, अलोक कुमार घोष सभी शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी, तथा सभी वालंटियर्स छात्र छात्रा उपस्थित रहें ।