विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आहूत बैठक संपन्न
राष्ट्र संवाद
आज दिनांक 10.03.2025 को समाहरणालय सभागार में जिले के विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 08 नाला सह अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 09 जामताड़ा सह अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार भी मौजूद रहे।
इस क्रम में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 09 जामताड़ा सह अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि दिनांक 04 एवं 05 मार्च, 2025 को भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों के सम्मेलन में मुख्य निर्वाचन आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा राजनीतिक दलों के प्रति सुलभ एवं उत्तरदायी होने के साथ-साथ पारदर्शी तरीके से कार्य करने का निदेश दिया गया है। उक्त के आलोक में उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हुए भारत निर्वाचन आयोग के दिए गए निर्देश का अनुपालन करने हेतु अपील किया।
*_इस मौके पर_* संबंधित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी एवं विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।