होली को लेकर डाड़ी कलां थाना परिसर में शांति-समिति की बैठक संपन्न
बड़कागांव फोटो शांति समिति की बैठक में शामिल लोग
राष्ट्र संवाद। गुलाम जकीउल्लाह
बड़कागांव
बड़कागांव होली पर्व और रमजान महीने को लेकर डाड़ी कलां थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी पिंटू कुमार ने की उन्होंने
कहा कि होली का पर्व आपसी सौहार्द एवं भाईचारे का पर्व है इसे आपसी भाईचारें एवं शांतिपूर्ण माहौल में मनाए। बैठक में उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय समस्याओ पर चर्चा किया गया। रमजान महीने में सभी मस्जिद और होली के दौरान संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। शराब बेचने वालों पर करवाई किया जाएगा।
वहीं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों से अपील किया गया कि होली आपसी भाईचारें एवं शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो।
जिस किसी को रंग से परहेज है वहां पर जबरदस्ती एक-दूसरे पर रंग ना डाला जाए। किसी के भावना के साथ खिलवाड़ न किया जाए। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने एवं अफवाह फैलाई जाती है तो अविलंब इसकी सूचना नजदीकी थाना या प्रशासनिक पदाधिकारियों को देने की बात कही गई।
सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। होली में हुड़दंग करने वाले शराबी एवं स्पीड वाहन चलाने वाले युवकों पर विशेष नजर रखी जाएगी। मौके पर प्रभारी थाना प्रभारी पिंटू कुमार, एएसआई चंद्रमोहन झा , पंसस फयूम अंसारी, चेपा कलां मुखिया अनिकेत नायक, रियासत हसन, राजेश रजक, बलदेव महतो, सज्जाद राही, महफूज आलम, कामेश्वर कुमार, रफाकत हुसैन, तुलसी महतो, राजेन्द्र कुमार, बिजली महतो, प्रमोद महतो, रंजीत महतो, अनुज कुमार, किशुन कुमार, उपस्थित थे।