पूर्णिमा साहू ने सूर्य मंदिर में महिलाओं के साथ खेली फूलों की होली
राष्ट्र संवाद संवाददाता
होली को लेकर नेताओं में खुमारी चढ़ने लगी है. जमशेदपुर पूर्वी से पहली बार विधायक चुनी गई पूर्णिमा साहू ने शनिवार को सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर में महिलाओं और अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के साथ जमकर होली खेली और लोगों को होली की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर उनके ससुर और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास भी मौजूद रहे.
पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों को होली की शुभकामनाएं देते हुए इसे आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की. वही विधायक पूर्णिमा साहू ने भी लोगों से रंगों के त्यौहार को सादगी पूर्वक मनाने की अपील की.