प्रखंड सभागार में हुई जनता दरबार , 24 लोगों ने दिया आबेदन । फोटो ,रानीश्वर दुमका । जिला प्रशासन के आदेशानुसार शुक्रवार एवं मंगलवार सप्ताह में दो दिन प्रखंड स्तर पर यहां जनता दरबार आयोजित हो रही हैं । शुक्रवार यहां प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा एवं अंचल अधिकारी संदा नुसरत की उपस्थिति में जनता दरबार हुई हैं ।जनता दरबार मे 24 लोगों का आवेदन पत्र प्राप्त हुई हैं । लाभुक चंद्राणी दे, शैलेन दास ,अमल कुमार दासगुप्त एवं सुचित्रा दास के द्वारा आबेदन के साथ लालकार्ड सरेंडर किया हैं । तीन लाभुकों के द्वारा बताया गया हैं कि उनका दो मंजिला मकान हैं । जबकि एक लाभुक मध्य विद्यालय रानीग्राम के सहायक शिक्षक हैं । केंद्र सरकार के खाद्य सुरक्षा कानून को धत्वा बता कर स्थानीय कर्मचारियों के मिली भगत से इन सम्पन्न अयोग्य लाभुकों ने एक दशक से नियम विरुद्ध लाल कार्ड से अनाज उठाव कर रहा हैं । जानकर का मानना हैं कि राशनकार्ड सरेंडर करनेबाले चारों लाभुकों से 12 फीसद ब्याज के साथ अनाज की राशि बापस कर यहां अयोग्य लाभुकों के द्वारा लालकार्ड से अनाज उठाव पर रोक लगाया जा सकता हैं ।दरवार में मईया सम्मान योजना का 7 सर्वपेंसन योजना का 2 जाति प्रमाण पत्र का 4 निवासी प्रमाण पत्र का 3 आय प्रमाण पत्र का 3 एवं अन्य 1 आबेदन जमा हुआ हैं । जनता दरबार मे प्रखंड, अंचल एवं स्वास्थ्य बिभाग के सभी कर्मचारी मौजूद थे ।