एक्सआईटीई गम्हरिया मे एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
गम्हरिया।एक्सआईटीई कॉलेज गम्हरिया में वाणिज्य विभाग की ओर से गुरुवार को एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित संस्थान के उप प्राचार्य डॉ0 फादर मुक्ति क्लारेंस एसजे और वाणिज्य विभाग की प्रमुख सुष्मिता चौधरी सेन ने छात्रों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने व मूल्यवान प्रतिक्रिया प्राप्त करने का मंच प्रदान किया। इस मौके पर छात्रों द्वारा अपने नवीन व्यवसायिक विचारों और प्रस्तावों समेत उनकी उद्यमी भावना और रचनात्मकता को प्रदर्शित किया गया। इस सेमिनार का आयोजन सहायक प्रोफेसर अंजलि झा के मार्गदर्शन में किया गया था। छात्रों द्वारा प्रस्तुत विचारों में स्मार्ट वेस्ट मैनेजमेंट जैसे इको-फ्रेंडली और सस्टेनेबल समाधानों से लेकर ट्रेवल रेस्तरां जैसे अनोखे अवधारणाओं तक शामिल थे। अन्य उल्लेखनीय प्रस्तावों में एक पोषक तत्व स्कैनिंग ऐप शामिल था जो उपयोगकर्ताओं को स्वस्थ भोजन विकल्प बनाने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया था और एक स्थाई मछली पालन की पहल थी, जिसमें विचार उत्पादन, बाजार स्क्रीनिंग, टेस्ट मार्केटिंग और बजटिंग जैसे महत्वपूर्ण पहलू शामिल थे। इस मौके पर उप प्राचार्य ने अपने संबोधन में छात्रों को उनके नवीन विचारों के लिए प्रशंसा की और उन्हें अपने उद्यमी आकांक्षाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।