ऐतिहासिक लिटल मैगजीन मेला में भाषाई संगठन के राज्य सचिव को किया सम्मानित
दुमका :
राष्ट्र संवाद संवाददाता
शुभेंदु भट्टाचार्य
रानीश्वर
धनबाद के लिंडसे क्लब परिसर में शुक्रवार के अपराह्न में शिल्पे अनन्या साहित्य पत्रिका की ओर से तीन दिवसीय लघु पत्रिका मेला शुरू हुई ।पत्रिका के संपादक व मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ दीपक कुमार सेन एवं भारत ज्ञान विज्ञान समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ काशीनाथ चटर्जी के द्वारा मेला में लेखक, कवि ,साहित्यिक एवं भाषाई संगठन के कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र एवं ममेंटो देकर सम्मानित किया गया हैं । मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं सचिव ने बांग्ला भाषा व संस्कृति रक्षा समिति के सचिव गौतम चटर्जी को बांग्ला भाषा की बिकास को लेकर उत्कृष्ट कार्य करने के लिये सम्मानित किया हैं ।मेला में 14 राज्य के 70 लेखक कवि साहित्यिक भाग ले रहा हैं ।मेला में बिहार बंगाली समिति का बुक स्टाल ,सुतापा साहित्य गोष्ठी का स्टाल ,योधन पत्रिका का स्टाल ,त्रिपुरा के स भूमि स्टाल , के साथ ज्ञान विज्ञान समिति के बिभिन्न बुक स्टाल में पुस्तक प्रेमियों का भीड़ देखा गया ।कार्यक्रम का मंच संचालन वर्णाली गुप्त ने की हैं ।कार्यक्रम में गौतम के साथ संपादक सह शौधार्थी संजय पाल ,अध्यापक सह भाषा सैनिक डॉ तन्मय वीर ,पार्थ सारथी चक्रवर्ती ,पूर्णिया के लेखिका चैताली सान्याल, अजय सान्याल ,भागलपुर के अंजन भट्टाचार्य ने बिषय आधारित गोष्टी को संबोधित किया हैं ।