टाटा जुस्को को सीधे घरों में बिजली कनेक्शन देने के झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देश से खुश
केबुलवासियों ने बैठक कर आगे की रणनीति बनाई, लड्डू बांटे, पटाखे भी फोड़े..
राष्ट्र संवाद संवाददाता
झारखंड उच्च न्यायालय ने केबुल टाउन के घरों में टाटा जुस्को को बिजली कनेक्शन देने के लिए रामबिनोद सिंह द्वारा दायर एक रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए केबुलवासियों के पक्ष में बड़ा फैसला दिया है। टाटा जुस्को को सीधे घरों में बिजली कनेक्शन देने को कहा। इसके लिए केबुल वासियों को व्यक्तिगत रूप से टाटा जुस्को को बिजली कनेक्शन लेने के लिए आवेदन देना होगा।
अदालत के इस ऐतिहासिक फैसले पर हर्ष व्यक्त करते हुए याचिकाकर्ता रामबिनोद सिंह और उनके प्रमुख सहयोगी समाजसेवी शिव शंकर सिंह ने अपने केबुल टाऊन स्थित कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई जिसमें केबुल टाऊन के गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने उच्च न्यायालय के जनहित में लिए फैसले का स्वागत किया तथा अपनी दृढ़ संकल्प और मजबूत इच्छाशक्ति के दम पर टाटा जुस्को से बिजली कनेक्शन की मांग को इस मुकाम पर पहुंचाने के लिए राम बिनोद सिंह और शिव शंकर सिंह का आभार जताया। सभी ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा किया और पटाखे फोड़कर खुशी व्यक्त किया।बैठक में, टाटा जुस्को से जल्द व्यक्तिगत बिजली कनेक्शन लेने के लिए आगे की रणनीति बनाई गई।
समाजसेवी शिव शंकर सिंह ने कहा केबुलवासियों के हितबद्ध बहुप्रतीक्षित टाटा जुस्को से व्यक्तिगत बिजली कनेक्शन की मांग पूरा होता दिखाई दे रहा है। बहुत जल्द इसके लिए आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।केबुलवासियों को टाटा जुस्को से सीधे बिजली कनेक्शन मिलने पर लोगों के मासिक बिजली बिल में बचत होगी।
बैठक में प्रमुख रूप से भगवती सिंह, रामरेखा सिंह, सत्येंद्र सिंह, राजेश सिंह, अरुण सिंह, सुबोध सिंह, अजय तिवारी, जयराम दास पात्र, विजय तिवारी, संजय सिंह,राणा प्रताप सिंह, सुनीता बेरा व अन्य केबुल टाऊन के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।