दुमका डीडीसी ने किया जलछाजन का निरीक्षण
राष्ट्र संवाद सं
दुमका: उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा द्वारा दुमका प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गाँवों में संचालित झारखण्ड जलछाजन योजना (ज्ज्य) का निरीक्षण किया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा दुमका प्रखंड के पंचायत- घासीपुर अन्तर्गत ग्राम चापुड़िया में निर्मित ड्रम चेक डैम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में योजना स्थल पर योजना-पट्ट लगाने का निदेश दिया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा ड्रम चेक डैम का फिनिशिंग कार्य गुणवत्ता पूर्ण ढ़ग से सम्पन्न कराने का निदेश दिया गया। निरीक्षण के दौरान कनीय अभियंता अनुपस्थित पाये गये जिनका आज का मानदेय कटौती करने एवं अगले आदेश तक मानदेय भुगतान पर रोक लगाने का निदेश दिया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा झारखण्ड जलछाजन योजना अन्तर्गत प्रखण्ड- दुमका के ग्राम-धमना में निर्मित अर्देन चेक डैम (अर्थन चेक दम) ग्राम चापुड़िया में निर्मित लूज बोल्डर स्ट्रक्चर एवं प्रक्रियाधीन कार्यों का विडियो बनाकर कार्यालय में दिखायें। कार्य गुणवर्त्तापूर्ण नहीं होने की स्थिति में भुगतान की राशि में कटौती की जाएगी साथ हीं संबंधित एजेंसी के विरूद्ध नियमसंगत कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त के साथ जिला तकनीकी विशेषज्ञ श्री जितेन मालपहाड़िया उपस्थित थे।