उपायुक्त सह कुमुद सहाय की अध्यक्षता में श्रम, नियोजन, उद्योग, जिला कौशल समिति की आहूत बैठक संपन्न
राष्ट्र संवाद सं
जामताड़ा: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में श्रम, नियोजन, उद्योग, जिला कौशल विकास समिति की बैठक आहूत की गई।
बैठक के क्रम में विगत बैठक की कार्रवाई के अनुपालन की उपायुक्त ने समीक्षा की। बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि यह योजना न केवल युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है। झारखंड कौशल विकास योजना का लक्ष्य राज्य के हर नागरिक को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है, जिससे वे देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें। वहीं उन्होंने संबंधित अधिकारी को कौशल विकास योजना के तहत जिले के बेरोजगार युवक युवतियां को प्रशिक्षण देकर रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़कर स्वावलंबी बनाने के लिए कार्ययोजना एवं अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
*_युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु जरूरी प्रशिक्षण प्रदान करें – उपायुक्त_*
इसके अलावा उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले के युवाओं के हुनर और स्किल्स को देखते हुए कार्ययोजना बनाएं एवं उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने हेतु जरूरी प्रशिक्षण प्रदान करें। इसके अतिरिक्त उन्होंने कौशल विकास प्लान 2025-26 को तैयार करने एवं इसके क्रियान्वयन को लेकर समुचित निदेश दिया। उन्होंने यहां के स्थानीय जरूरत के अनुसार प्रशिक्षण हेतु नए सेक्टर/जॉब रोल का चयन को लेकर विमर्श किया। इसके अलावा जिला में संचालित कौशल केंद्रों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवक युवतियों के लिए स्थानीय नियोजन एवं स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। वहीं जिले में संचालित कौशल केद्रों में चल रहे सेक्टर हेल्थ केयर में ऑन जॉब ट्रेनिंग पर विचार विमर्श किया गया। जामताड़ा में कौशल विकास के सुझाव एवं चुनौतियों सहित कौशल विकास में शामिल विभिन्न विभागों के बीच समन्वय पर विमर्श किया गया। वहीं जिला कौशल पदाधिकारी श्री प्रशांत टुडू ने कौशल विकास योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
*_इस मौके पर_* उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी श्री लव कुमार, जिला योजना पदाधिकारी श्री सुजीत कुमार सिंह, जिला उद्योग केंद्र से श्री प्रह्लाद, श्रम प्रवतन पदाधिकारी, श्रीमति किरण वाला, निर्देशक आरसेटी श्री आर के सिंह, डीपीएम जेएसएलपीएस श्री राहुल रंजन, परियोजना सहायक श्री कुलदीप सिंह, आईटीआई के प्रशिक्षण अधिकारी श्री सुरेश कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री संजय कुमार यादव सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।