रांची के डोरंडा में डीलर एसोसिएशन की होगी बैठक
राष्ट्र संवाद सं
जामताड़ा: फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन जामताड़ा के जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद भैया एवं मीडिया प्रभारी देव कुमार साव ने संयुक्त रूप से बताया गया कि आगामी 2 मार्च 2025 को डीलर एसोसिएशन प्रदेश कार्य समिति की बैठक रांची डोरंडा में होने जा रही है।जिसमे जामताड़ा डीलर एसोसिएसन के प्रखंड अध्यक्ष ,सचिव एवं जिला कमेटी के सदस्य भाग लेंगे। बैठक का मुख्य उद्देश्य लंबित बकाया कमिशन एवं जमा किए गए खाली झूठ बोरा का बकाया राशि इपोस मशीन में 2G की समस्या एवं अन्य कई मुद्दों को लेकर बैठक की जाएगी। जिसमें झारखंड के सभी जिलों के प्रखंड अध्यक्ष सचिव एवं कार्य समिति सदस्य प्रतिनिधि के रुप में बैठक में भाग लेंगे। जिसके जामताड़ा जिला से प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे ।जानकारी देते वक्त जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद भैया ,मीडिया प्रभारी देव कुमार साव,जिला सचिव अनिल कुमार गुप्ता, रविंद्र मंडल, पप्पू तिवारी ,श्याम पासवान, पांडव यादव उपस्थित थे।