फतेहपुर प्रखंड में शिक्षा को मिला नया आयाम, विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने किया चार दीवारी और अतिरिक्त कक्ष निर्माण का शिलान्यास
राष्ट्र संवाद सं
फतेहपुर प्रखंड में शिक्षा के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत हुई है। झारखण्ड विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय पालाजोरी में चार दीवारी निर्माण कार्य और आर के +2 उच्च विद्यालय माझलाडी में अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण का शिलान्यास किया है। यह परियोजना झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत पूर्ण की जाएगी, जो कि इस क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है।इस अवसर पर जिला सचिव परेश यादव और सैकड़ों झारखण्ड मुक्ति मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित थे। झारखंड विधानसभा अध्यक्ष सागर नाला विधानसभा के स्थानीय विधायक रवींद्रनाथ महतो कहा इस परियोजना के महत्व को रेखांकित किया और कहा कि यह परियोजना इस क्षेत्र के छात्रों के लिए एक नए युग की शुरुआत करेगी।उत्क्रमित उच्च विद्यालय पालाजोरी में चार दीवारी निर्माण कार्य के पूर्ण होने से इस विद्यालय के छात्रों को एक सुरक्षित और सुव्यवस्थित वातावरण में पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा। वहीं, आर के +2 उच्च विद्यालय माझलाडी में अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण से इस विद्यालय की क्षमता में वृद्धि होगी और अधिक छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।इस परियोजना के पूर्ण होने से फतेहपुर प्रखंड के शिक्षा के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत होगी। यह परियोजना इस क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है और इसके पूर्ण होने से इस क्षेत्र के छात्रों के लिए एक उज्ज्वल भविष्य की नींव रखी जाएगी।